Chana Chaat Recipe – अगर पार्टी-सार्टी का है प्लान तो स्टार्टर में बनाये ये ‘चना चाट’ रेसिपी,

By
On:
Follow Us

Chana Chaat Recipe – बारिश के मौसम में बाहर से खाना-पीना अवॉयड करने को कहा जाता है और इसी मौसम में तीखा-चटपटा खाने का सबसे ज्यादा दिल करता है, तो ऐसे में घर में ही बनाएं चाट, जिसे बनाना है बेहद आसान।

यह भी पढ़े – Oats Paneer Tikki – बच्चो को सुबह में नास्ते में बनाये काफी स्वादिष्ट ‘ओट्स पनीर टिक्की’,

विधि :

  • एक बाउल में पहले भुने चने डालें।
  • इसके बाद इसमें कटे प्याज, टमाटर, हरी मिर्ट, कटा खीरा, हरी धनिया, लाल मिर्च डालकर मिलाएं।
  • इसके बाद ऊपर से नींबू का रस, सरसों का तेल और थोड़ी सी और हरी धनिया डालकर टॉस करें।
  • तैयार है चाट, सर्व करें चाय के साथ।

Leave a Comment