बैतूल -Chaku Se Hamla – बीते रात्रि में पुरानी रंजिश को लेकर टिकारी क्षेत्र के चांदनी चौक पर कुछ युवकों का आपस में विवाद हो गया। विवाद के दौरान चले चाकू में तीन युवक घायल हो गए हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
कोतवाली टीआई अपाला सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में टिकारी क्षेत्र के चांदनी चौक पर हुए विवाद के बाद चाकू चल गए। इस घटना में 4 युवक अभिषेक बसोड़, हेमंत धुर्वे, राकेश विश्वकर्मा और सन्नी शाह नामक युवक घायल हो गए। तत्काल ही इन सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद अभिषेक और हेमंत को नागपुर रेफर कर दिया था। घटना रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी नीरज सोनी भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों तथा घटना के बारे में जानकारी ली।
बताया जाता है कि अभिषेक की हालत सबसे ज्यादा गंभीर है। उसकी अंतडियां बाहर निकल गई थी। वहीं आज सुबह राकेश को भी नागपुर रेफर कर दिया गया है। सन्नी का जिला अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि चाकू से हमला किसके द्वारा किया गया? जिला अस्पताल पुलिस ने घायलों के बयान ले लिए हैं। मामले की डायरी कोतवाली बैतूल थाना भेजी जा रही है। कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच की जाएगी। टीआई अपाला सिंह ने बताया कि इस मामले में दो-तीन आरोपी है जिनकी तलाश की जा रही है। चंूंकि घायल रेफर हो चुके हैं इसलिए विस्तृत जानकारी नहंी मिल पाई है।