MPPEB Bharti – MPPEB मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड जो की प्रदेश का सबसे बड़ा एग्जामिनेशन बोर्ड है जिसके अंतर्गत कई महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है। इस बोर्ड के माध्यम से कई सरकारी दफ़्तरो में युवाओं को नौकरी का अवसर मिलता है। इन दिनों एक एक करके परीक्षा से जुड़े अपडेट लगातार बोर्ड द्वारा जारी किए जा रहे है। जिसके अंतर्गत हाल ही में बोर्ड द्वारा प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2021 के परीक्षा संचालन एवं प्रवेश नियम पुस्तिका जारी कर दी गई है।शासकीय नर्सिंग कॉलेज (Nursing colleges) में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 6 सितंबर 2022 से शुरू हो गई है और लास्ट डेट 20 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है।
आवेदन में संशोधन के लिए 25 सितंबर तक का समय दिया गया है। शासकीय नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए अक्टूबर में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एमपीपीईबी की मानें तो 17 और 18 तारीख को परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया के तहत इंदौर भोपाल सहित प्रदेश के जबलपुर ग्वालियर रीवा और सागर के शासकीय नर्सिंग कॉलेज में महिला अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाना है। इसके लिए कुल 810 सीटें निर्धारित की गई है।
आयु सीमा-पात्रता: इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं कक्षा में भौतिक रसायन शास्त्र जीव विज्ञान होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अंग्रेजी विषय में 45% अंक से उत्तीर्ण होने के साथ अभ्यर्थी इस परीक्षा की पात्रता रखेंगे। साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% अंक छूट का लाभ दिया जाएगा। आयु सीमा न्यूनतम 17 वर्ष अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट के लिए नियम पुस्तिका का देखना अनिवार्य है।
परीक्षा पैटर्न-समय: परीक्षा दिनांक 17-18 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। जो दो शिफ्ट में सुबह 7:00 बजे से और दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगी। ध्यान रहे प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2021 केवल महिला उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया है। नियम पुस्तिका के अनुसार केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क: अनारक्षित वर्ग के लिए 400 रुपए शुल्क और अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और निशक्तजनों के लिए 200 रुपए शुल्क रहेगा।इस परीक्षा में बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य रहेगा। परीक्षा संचालन एवं प्रवेश नियम पुस्तिका एमपीपीईबी की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। उम्मीदवार विजिट कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण दस्तावेज: परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अलावा मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक दस्तावेज का उपयोग किया जा सकता है। फोटो युक्त पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी को परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबंधित रहेंगे।
कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स
सभी शासकीय नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इसमें छात्राओं के मूल प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों का परीक्षण भी किया जाएगा।
प्रशिक्षण के बाद 5 साल कि सेवा अनिवार्य होगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 810 उम्मीदवारों को शासकीय नर्सिंग कॉलेज में चार प्रशिक्षण के बाद स्टाफ नर्स के पद पर चिकित्सालय में कहीं भी 5 वर्ष की शासकीय सेवा देना अनिवार्य होगा। अन्यथा अनुबंध के अनुसार प्रशिक्षण का पूरा खर्च उम्मीदवार से वसूल किया जाएगा।
अनुबंध पत्र समय पर ना देने पर उम्मीदवारी भी निरस्त की जा सकती है। अभ्यर्थियों को प्रवेश के समय 28000 रूपए तक जमा करना होगा। 25000 रूपए प्रति वर्ष, साथ ही कंप्यूटर शुल्क के 1000 रूपए एक बार और कॉशन मनी 500 रूपए सहित ट्रांसपोर्ट भी 1500 रूपए देना अनिवार्य होगा।
राज्य शासन के नियम के अनुसार छात्राओं को हर महीने 3500 का स्टाइपेंड 4 साल तक उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा परीक्षा रिजल्ट प्रवेश परीक्षा देने के लिए आधार पंजीयन होना आवश्यक है।
MPPEB Rule Book Link
http://peb.mp.gov.in/Rulebooks/RB_2021/PNST_2021_Rulebook.pdf
Source – Internet