Car Accident : कार एक्सीडेंट में एसडीओ का बेटा और चौकीदार घायल

By
On:
Follow Us

विद्युत पोल को बीती रात्रि में मारी टक्कर से तिरछा हो गया पोल

मुलताई – पीडब्ल्यूडी विभाग में एसडीओ के पद पर पदस्थ राजेश राय की कार बीती रात्रि में एक पोल से टकरा गई। इस दुर्घटना में एसडीओ श्री राय का पुत्र और चौकीदार दोनों घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्षतिग्रस्त हो गई कार

मुलताई नगर के इंदिरा गांधी वार्ड में पूर्व कैबिनेट मंत्री के पास देर रात लोक निर्माण विभाग के एसडीओ राजेश राय की कार सडक़ किनारे लगे एक खंबे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली का खंबा भी तिरछा हो गया। कार के खंभे से टकराने के चलते हाईटेंशन लाइन के तार भी टूट कर कार पर जा गिरे।

दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती

गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। एसडीओ के 3 वर्षीय पुत्र अंशु को सर पर एवं उनके चौकीदार आनंद राव पुत्र केशव सूर्यवंशी (56 वर्ष) निवासी पारडसिंगा को पैर और सर में गंभीर रूप से चोट आई। जिसके चलते उन्हें वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा तत्काल अपने वाहन से मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।जहां पर डॉक्टरों द्वारा दोनों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

Leave a Comment