Bus aur dumpher ki takkar : हाइवे पर एक्सीडेंट,बस और डंफर में टक्कर,एक कि मौत,20 घायल

By
On:
Follow Us

शाहपुर-(शैलेन्द्र गुप्ता) – बैतूल भोपाल नेशनल हाईवे 69 पर बस और डंपर में जोरदार भिड़ंत होने पर एक की मौत हो गई 20 घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक इटारसी तरफ से बैतूल आ रही एक निजी यात्री बस और डंपर के बीच टक्कर हो गई । बताया जा रहा है कि मगरडोह पुलिया के ऊपर बैतूल की ओर से आ रहे डंपर की बस से टक्कर हो गई घटना में डंपर चालक की मौत हो गई। डंपर चालक फस गया था जिसे रेस्क्यू करके निकाला गया ।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना में बस में सवार 15 से 20 लोग घायल ही सभी को सामान्य चोट है, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया गया है । घटना की जानकारी मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची इसके साथ ही एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई थी । घटना का कारण सिंगल पुलिया होना बताया जा रहा है ।

Leave a Comment