Bone Milneral Density Checkup : हड्डियों की समस्या के लिए निशुल्क जांच शिविर

By
On:
Follow Us

बैतूल-Bone Milneral Density Checkup-हड्डी की समस्याओं को लेकर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर को लेकर डॉ संदीप परिहार का कहना है कि निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में ऐसे मरीज जिन्हें हड्डियों की समस्या है निशुल्क जांच करा सकते हैं ।

निशुल्क अस्थि स्वास्थ्य जांच शिविर ( बोन मिनरल डेन्सिटी जांच ) शिविर का आयोजन बैतूल जिले में साईं फिजियोथेरेपी सेंटर में कल 11 सितंबर दिन रविवार को 11 बजे से 4 बजे तक रखा गया है जिन्हें हड्डियों में समस्या हो वे आकर कल अपनी जांच निःशुल्क कराए । शिविर के संबंध में डॉ संदीप परिहार के नंबर पर 7974285556 संपर्क कर सकते है । समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक ।स्थान उत्सव होटल के पास दृष्टि अकादमी के पास गेंदा चौक सदर बैतूल ।

Leave a Comment