BJP NEWS – मण्डल अध्यक्ष को हटाने एकजुट हुए भाजपाई

By
On:
Follow Us

विधानसभा चुनाव में पार्टी को हो सकता है भारी नुकसान

BJP NEWSआठनेर– पिछले विधानसभा चुनाव में जिले की 5 में से 4 विधानसभा सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था जिनमें प्रमुख रूप से बैतूल विधानसभा सीट भी शामिल थी और इसी विधानसभा सीट का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र आठनेर है

पिछले कुछ दिनों से आठनेर क्षेत्र के छोटे से लेकर बड़े भाजपाई कार्यकर्ता क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष की कार्यप्रणाली को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं और विधानसभा चुनाव के पुर्व संगठन में चल रही कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है। आठनेर में भाजपाई ही भाजपा की खिलाफत करते नजर आए हाल ही में गुनखेड़ के मंगल भवन में आठनेर के नाराज़ भाजपाइयों ने एक सहभोजन बैठक का आयोजन किया जिसमें विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए चर्चा के साथ साथ संगठन और आठनेर नगर मण्डल अध्यक्ष पर उपेक्षा करने के आरोप लगाएं और मण्डल अध्यक्ष गोवर्धन राने को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की

बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता मंसु चौरे ने गीतों के माध्यम से संगठन और मण्डल अध्यक्ष पर तंज कसा तो वहीं पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुरज राठौर ने नाराजगी जाहिर करते हुए मण्डल अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वरिष्ठ लोगों को नजरंदाज किया जा रहा है जो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ठीक नहीं है। फिलहाल इस मसले को जिला संगठन और क्षेत्र के पूर्व विधायक हेमन्त खण्डेलवाल के लिए एक चुनौती है कि विधानसभा चुनाव के पहले वह किस तरह पार्टी से चल रहे नाराज खेमे को संतुष्ट करेंगे। राजनीति को जानने वालों का मानना है कि भाजपा को एक परिवार कहने वाली भाजपा में कार्यकर्ता उपेक्षा का शिकार हो रहे और पद सम्मान की लड़ाई लड रहे हैं

बैठक में मनोज जगताप और दीपक चौरे की उपस्थिति से मची खलबली | BJP NEWS

मण्डल अध्यक्ष को हटाने के लिए हुई बैठक में तब खलबली मच गई जब बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज जगताप और आम आदमी पार्टी के दीप चौरे शामिल हुए। बैठक के बाद अब नगर के चौक चौराहों पर हो रही चर्चाओं से लोग अलग अलग मायने निकाल रहे नगर परिषद चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर श्रीमती सुषमा मनोज जगताप को नगर परिषद में अध्यक्ष बनाकर गोवर्धन राने ने कुनबी समाज की उपेक्षाओं का सामना किया और अब उन्हें हटाने के लिए खुद मनोज जगताप ने अपनी उपस्थिति बैठक में दर्ज कर राजनीति गलियारों में खलबली मचा दी,,तो वहीं आम आदमी पार्टी के जनपद सदस्य दीपक चौरे की बैठक में उपस्थित से गरमाई सियासत के क्या मायने क्या आम आदमी पार्टी के दीपक चौरे एक बड़े खेमें के साथ भाजपा ने एंट्री कर सकते हैं फिलहाल तो आने वाला समय ही बताएगा कि इसके क्या मायने हैं।

बैठक में यह रहे उपस्थित

मनोज जगताप,मंसु चौरे,राजेश अवस्थी, विजय गायकवाड़,कुंजी लाल अमरूते सुभाष चंद्र जायसवाल , उमेश बारस्कर भीमराव माकोड़े ,सोपान जगताप दुर्गेश आजाद नरेन्द्र पंडोले देवेन्द्र अमरुते नंदू बारपेटे मंगल सिंह सिरसाम मदन नगरपरिषद उपाध्यक्ष विनय जीतपूरे डॉ जितेंद्र देशमुख श्री राम रुरपूरे सुधाकर लोखंडे आनंद उदयपुरे अजय पोटफोड़े सुदामा धाकड़ पिंटू सिंदे मनीष प्रजापति दादू दवंडे प्रभु सराटकर प्रहलादराठौर संजू इवने केजा धुर्वे धीरज साकरे गोपाल धाकड़ जीव बिसके दौलत लिखितकर गजानन बोरपी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

मण्डल अध्यक्ष गोवर्धन राने को हटाने संगठन को पड़ेगा भारी | BJP NEWS

मण्डल अध्यक्ष गोवर्धन राने की कार्यप्रणाली से नाराज़ भाजपाइयों ने भले ही उन्हें हटाने की मांग कि परन्तु यह इतना आसान नहीं।दरअसल यह बगावत के सुर आठनेर नगरपरिषद चुनाव से ही उठने लगे थे मण्डल अध्यक्ष गोवर्धन राने की टीम ने आठनेर नगर परिषद चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ जिला पंचायत और पंचायत चुनावों में टीम वर्क में काम किया था जिससे जिला संगठन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करें फिलहाल यह सम्भव नहीं है। क्योंकि राने कुनबी समाज से ताल्लुक रखते हैं जो क्षेत्र में एक बड़ा वोट बैंक भी है।

इनका कहना है

किस सम्बंध में बैठक हुई मुझे इसकी जानकारी नहीं है आपके माध्यम से जानकारी मिली अगर कोई मामला है तो उसे हमारे जिले के वरिष्ठ नेताओं के साथ आपस में बैठकर सुलझाया जा सकता है। इस तरह खुले मंच पर और आप पार्टी कार्यकर्ताओ सहित अन्य पार्टी के लोगों के बीच संगठन को लेकर नाराजगी जाहिर करना ठीक नहीं। ऐ हमारी पार्टी की विचारधारा नहीं

गोवर्धन राने, मण्डल अध्यक्ष

Leave a Comment