बैतूल – Bharat Jodo Yatra – भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में आज 10 वां दिन हैं और प्रदेश में यात्रा बुरहानपुर, खण्डवा, इंदौर, उज्जैन होते हुए आगर पहुंच गई है। मध्यप्रदेश में यात्रा के दौरान बैतूल के कांगे्रस विधायक निलय डागा को यात्रा की व्यवस्था में गाडिय़ों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं और श्री डागा बुरहानपुर से ही यात्रा के साथ चल रहे हैं।
Bharat Jodo Yatra – राहुल गांधी से मिला डागा परिवार
आज सुबह डागा फाउंडेशन बैतूल की डायरेक्टर श्रीमती दीपाली डागा अपनी दो बच्चियों दीवा एवं मोक्षा डागा के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई। इस दौरान श्रीमती दीपाली डागा ने काफी देर तक यात्रा में चलते हुए राहुल गांधी से बातचीत की।

Bharat Jodo Yatra – राहुल गांधी से मिला डागा परिवार
यात्रा के दौरान यह भी देखने में आया कि राहुल गांधी के दोनों तरफ निलय डागा की दोनों बेटियां चल रही थीं और राहुल गांधी स्नेह से दोनों बेटियों के कंधे पर हाथ रखकर चल रहे थे। दीपाली डागा ने राहुल गांधी को एक फोटो स्केच भी भेंट किया जो प्रियंका और राहुल गांधी के बचपन का स्केच है।