HometrendingBharat Jodo Yatra - माइक में आई खराबी तो बोले Rahul -कमल...देयर...

Bharat Jodo Yatra – माइक में आई खराबी तो बोले Rahul -कमल…देयर इज सम इंटरफेयरेंस, ट्विटर पर गरमाई राजनीती 

Bharat Jodo Yatraराहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा हर दिन सुर्ख़ियों में आ जाती है हर दिन कुछ दिन नया सुनने या देखने हमें मिल जाता है। यात्रा में कुछ भी नेगेटिव होने पर भाजपा उसका मुद्दा बनाने में पीछे नहीं हटती है। ऐसे में इन दिनों राहुल गाँधी के एक लाइन बोलने पर भाजपा और कांग्रेस के बीच ट्विटर पर सोशल मीडिया पर छिड़ गया है। दरअसल  इंदौर में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनका माइक बार-बार प्रॉब्लम कर रहा था। जिस पर राहुल गांधी ‘कमल देयर सम इंटरफेयरेंस टेकिंग प्लेस हियर’ कहते सुनाई दिए। इसे लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी ने इसका वीडियो जारी कर कहा – ये हमारे देश के संस्कार नहीं हैं राहुल जी। वहीं बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा – पिता की उम्र के कमलनाथ जी को ‘कमल’ कहकर बुलाना तुम्हारी असभ्यता का प्रमाण है।

बीजेपी राहुल गाँधी के हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। ऐसे में सोमवार को इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये वाकया हुआ, तो बीजेपी ने फौरन राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ राहुल गांधी के बगल में ही बैठे थे।

Bharat Jodo Yatra – माइक में आई खराबी तो बोले Rahul -कमल…देयर इज सम इंटरफेयरेंस

दरअसल इंदौर में सोमवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जैसे ही, प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई, माइक गड़बड़ करने लगा। कई बार माइक से बीप और स्पार्किग की आवाजें आईं। परेशान होकर राहुल ने इसे ठीक करने के लिए कहा। दूसरी बार राहुल गांधी जैसे ही जवाब देने लगे, कुछ देर में माइक में फिर प्रॉब्लम देने लगा। राहुल गांधी ने बगल में बैठे कमलनाथ की ओर देखकर कहा-‘कमल देयर सम इंटरफेयरेंस टेकिंग प्लेस हियर’।

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular