Bhalu Aur Bagh Ki Ladai – बाघ पर भारी पड़ा भालू, थोड़ा थोड़ा मरकर किया बुरा हाल,

By
On:
Follow Us

ये भी पढ़े – Hit and Run Law Update – नए कानून पर भयंकर ववाल, सड़को पर ड्राइवरो का तांडव लाइव,

Bhalu Aur Bagh Ki Ladai: वाइल्ड एनिमल से जुड़े फाइट वीडियो नियमित अंतराल पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाते हैं. अभी तक आपने शेर और बाघ को दूसरे जानवरों का शिकार करते हुए या हमला करते हुए देखा होगा. लेकिन आपने ये नहीं देखा होगा कि कोई दूसरा जानवर शेर या बाघ के पीछे पड़ जाए. अब जो वीडियो सामने आया है उसमें कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. यह वीडियो एक भालू और बाघ से जुड़ा हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि जंगल में एक भालू ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है और बाघ के पीछे पड़ गया है.

ये भी पढ़े – Scam Video – ऑनलाइन स्कैम का वीडियो फिर हुआ वीडियो, फ़ोन का बॉक्स खोलते ही निकल साबुन,

बाघ के पीछे पड़ा भालू

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में भालू काफी गुस्से में नजर आ रहा है. अचानक से उसके सामने एक बाघ पड़ जाता है. भालू बिना कुछ सोचे समझे बाघ पर अटैक करने की मंशा से आगे बढ़ता है. भालू के खूंखार रूप को देख बाघ भी घबरा जाता है और जंगल में इधर-उधर भागने लगता है. भालू को देख ऐसा लग रहा है मानो वो बाघ को बख्शने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है. वाइल्ड एनिमल से जुड़ा यह वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है.