Scam Video – ऑनलाइन स्कैम का वीडियो फिर हुआ वीडियो, फ़ोन का बॉक्स खोलते ही निकल साबुन | देखे वीडियो
ये भी पढ़े – Hathi Ka Video – हाथी ने अपनी सूंड से बनाया खुद का चित्र, कलाकारी देख ने जीता लोगो का दिल,
Scam Video Viral – ऑनलाइन वर्ल्ड ने हर किसी की जिंदगी में एक आराम लेकर आया है। पहले हर किसी को सामान खरीदने के लिए आस पास के दुकानों पर जाना पड़ता है और अगर वहां उनका सामान नहीं मिलता था तो फिर इधर-उधर भटकने के अलावा और कोई रास्ता नहीं होता था। वहीं अब ऑनलाइन की सुविधा आने के बाद लोग अब घर बैठे ही अपने पसंद की चीज मंगवा लेते हैं। घर के राशन से लेकर महंगा इलेक्ट्रानिक सामान, अब हर कुछ आप ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। मगर यह सुविधा कभी-कभी दिक्कत भी दे जाती है, वो कैसे इस वायरल वीडियो से आप समझ सकते हैं।
Online Order scam kalesh b/w Delivery boy and Customer over delivering soap instead of mobile phone pic.twitter.com/CM8PWm9EX8
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 31, 2023
ये भी पढ़े – Motor Vehicle Act – मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर बसों की हड़ताल
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स डिलीवरी बॉय से अपने 27 हजार रुपये मांगते हुए नजर आ रहा है। डिलीवरी बॉय उस शख्स से कहता है कि, ‘आप कंपनी से संपर्क करके उनसे रिफंड मांगिए। मुझसे बहस मत कीजिए और आप कैमरा बंद करो।’ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। शख्स ने वीडियो में दिखाया कि उसने Realme 11 pro+ का फोन मंगवाया था।