Betul News : मैच्योरेटी होने के 8 माह बाद भी नहीं मिले पैसे

By
On:
Follow Us

निजी बैंक के खिलाफ उपभोक्ताओं ने पुलिस में की शिकायत

बैतूल – डेली कलेक्शन के माध्यम से राशि एकत्र करने के बाद जब मैच्योरेटी हुई तो बैंक ने राशि देने से हाथ खड़े कर दिए हैं। इसी को लेकर करीब तीन दर्जन उपभोक्ताओं ने पुलिस में निजी बैंक के खिलाफ शिकायत की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी बैंक के एजेंट के पास डेली कनेक्शन जमा किया जाता था। इसमें किसी का 10 हजार रुपए तो किसी का 36 हजार रुपए एक साल में जमा हुआ है। मैच्योरेटी को 8 माह हो जाने के बाद भी उपभोक्ताओं को राशि नहीं दी जा रही है जिससे उपभोक्ताओं ने पुलिस में शिकायत की है। शिकायत करने वालों में मधुसूदन गंगारे, रवि आर्य, राजू राठौरे, धीरज मालवीय, नवीन विश्वास एवं बाबा जी गोस्वामी शामिल है। उन्होंने बताया कि पहले मैच्योरेटी होने पर राशि दे दी गई थी लेकिन अब उन्हें गुमराह किया जा रहा है।

Leave a Comment