Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News – रात में सोते समय जल गया बुजुर्ग

By
On:

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की

Betul Newsबैतूल आज सुबह जली हुई लाश मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली थी जिस पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जली हुई लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना बस स्टैंड से कलेक्ट्रेट जाने वाले मार्ग पर घटित हुई है।

कोतवाली टीआई आशीष सिंह पवार ने बताया कि बुजुर्ग के जलने की सूचना मिली थी जिसको लेकर घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुंची। जली हुई लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मर्ग कायम कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।

श्री पवार ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक अर्द्धविक्षिप्त था और घटना स्थल के आसपास घूमता रहता था। उसे लोग मंसाराम के नाम से पुकारते थे। हालांकि उसके परिजन नहीं होने के कारण उसकी और ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। आसपास के लोगों ने बताया कि वह पन्नियां बिनता रहता था और उसी को बिछाकर ओढ़कर सोता था।

पुलिस कर रही है जांच | Betul News

आशंका जताई जा रही है कि ठंड के कारण उसने आग जलाई होगी और उसकी आग से वह जल गया। पुलिस अभी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उससे मृतक की मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News