betul news – नवदुनिया के प्रोत्साहन से प्रतिभाओं में आएगा निखार

By
On:
Follow Us

विधायक, नपाध्यक्ष, ब्रांड एम्बेसडर ने किया सम्मानित

betul newsबैतूल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी पहल करते हुए नवदुनिया ने जिले की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए जहां मंच प्रदान किया। वहीं इन बच्चों के स्कूल संचालकों एवं शिक्षकों का भी सम्मान किया है। नवदुनिया के इस कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा में निखार आएगा।

इसके साथ ही बच्चों में शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक उपलब्धि हासिल करने का जज्बा भी पैदा होगा। यही जज्बा बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित भी करेगा। बच्चों के भविष्य को शिक्षा की उजियाली रोशनी से रोशन करने के लिए नवदुनिया द्वारा किया गया यह कार्यक्रम नि:संदेह मील का पत्थर साबित होगा।

सम्मान पाकर अभिभूत हुए मेधावी बच्चे, शिक्षक सहित स्कूल संचालकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जहां प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए मंच प्राप्त होता है वहीं बच्चों में आगे बढऩे की ललक भी पैदा होती हो जो कि बच्चों को भविष्य तय करने का मार्ग भी प्रशस्त करते है। सभी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए। इसके लिए सभी ने नवदुनिया को साधुवाद भी दिया है।

इन्होंने किया सम्मानित | betul news

नवदुनिया के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, नगर पालिका की ब्रांड एम्बेसडर, पगारिया जनरल स्टोर्स के संचालक हेमंत पगारिया, सेज गु्रप भोपाल के अजय श्रीवास्तव, नवदुनिया परिवार के रिजनल हेड मार्केटिंग मृगेंद्र जैन, रिजनल हेड सर्कुलेशन रवि राठी, बैतूल ब्यूरो प्रमुख विनय वर्मा, बैतूल मार्केटिंग हेड मयंक बारंगे ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं में स्कूल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शासकीय, अर्धशासकीय के जिले भर से आए लगभग 180 बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

अपनी प्रतिभा का भरपूर करें दोहन: पंडाग्रे

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने संबोधित करते हुए कहा कि समय तेजी से बदल रहा है। पढ़ाई और रोजगार के तौर-तरीके भी बदल रहे हैं। इसलिए सभी को अपने अंदर मौजूद प्रतिभा का भरपूर दोहन करना होगा। पढ़ाई करते वक्त तनाव लेने की कोई आवश्यकता ही नही है। पढ़ाई को सुखद अनुभव के रूप में लेते हुए दिमाग को शांत रखकर पढ़ें। इससे पढ़ी हुई बातें आपको याद हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि आपकी जिस भी विषय में रूचि हो उसकी पढ़ाई ही करें। अपने पूरे कौशल का उपयोग करें आपको सफलता जरूर मिलेगी। कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि अब उन्हें दोगुना मेहनत करना होगा।

नवदुनिया का आयोजन सराहनीय | betul news

नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर ने नवदुनिया के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए बेहद हितकारी बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि कक्षा 12 वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए अधिक मेहनत लगेगी।अपनी दिनचर्या को ऐसा बनाएं कि कभी भी तनाव न हो। शांत मन से जो भी कार्य करते हैं उसमें सफलता ही मिलती है। इसे मूलमंत्र मानकर आने वाली कक्षाओं में पढ़ाई कर अपने माता-पिता का नाम और उंचा करें।

अपना लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें: नेहा गर्ग

नगर पालिका की ब्रांड एंबेसडर नेहा गर्ग ने नवदुनिया के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में विद्यार्थियों से कहा कि हमेशा अपना लक्ष्य निर्धारित करने के बाद ही कोई कार्य करें। इससे आपको उसे हासिल करने में कभी समस्या नही होगी। पढ़ाई के दौरान कभी भी अपने मन में नकारात्मकता को हावी न होने दें। यदि कभी मन भटक जाए तो पढ़ाई के अलावा किसी अन्य कार्य में कुछ देर के लिए व्यस्त हो जाएं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि वे कबाड़ से जुगाड़ कर बैतूल शहर को एक नई पहचान दी गई है। वे घर में किसी भी अनुपयोगी सामान को फेंकने की बजाय उसका किस रूप में उपयोग हो सकता है इस पर अपना ध्यान केंद्रित करती हैं। विद्यार्थियों को भी ठीक इसी तरह से पढ़ाई के साथ-साथ अपनी एक हाबी बनाना चाहिए।

जो पा लिया उससे बेहतर पाने का प्रयास करें | betul news

प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में पगारिया जनरल स्टोर के संचालक हेमंत पगारिया ने विद्यार्थियों से कहा कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं में जिस मुकाम पर पहुंचे हैं अब आने वाली कक्षा में उससे आगे जाने का लक्ष्य बनाएं। पढ़ाई करते समय हमेशा अपने लक्ष्य को याद करें और उसके पाने के लिए हर संभव जतन करें। उन्होंने नवदुनिया परिवार को विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने का आयोजन करने के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक राकेश मौर्य के द्वारा किया गया।

Leave a Comment