betul police – पुलिस ने 27 लाख के 131 गुम हुए मोबाइल लौटाए 

By
On:
Follow Us

मोबाइल ट्रेस करने में सायबर सेल की रही भूमिका

betul police – बैतूल – जिले भर से गुम-चोरी हुए 27 लाख रुपए के 131 मोबाइलों को पुलिस ने बरामद कर इनके मालिकों को लौटाने का उल्लेखनीय कार्य किया है। इन मोबाइलों को ट्रेस करने में पुलिस के सायबर सेल की भूमिका सराहनीय रही। सभी मोबाइलों को पुलिस कंट्रोल रूप से उनके मालिकों को सौंपा गया। इस दौरान एसपी, एएसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सभी को लौटाए मोबाइल | betul police

पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक बैतूल नीरज सोनी के मार्गदर्शन में जिले में गुम हुये मोबाईल की शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने व गुम मोबाईल सर्च करने के निर्देश दिए थे। सायबर सेल बैतूल द्वारा वर्ष 2022- 2023 में गुम मोबाईल के आवेदन में संबंधित थाने की मदद से प्रदेश के विभिन्न जिले हरदा, ग्वालियर, गुना, छिन्दवाडा, नागपुर एवं बैतूल जिले से कुल 131 नग मोबाईल कीमत लगभग 27,74,766 (सताइस लाख चौहत्तर हजार सात सौ छियासठ) के बरामद कर विभिन्न आवेदकों को जिला पुलिस कप्तान सिद्धार्थ चौधरी एवं सायबर टीम द्वारा लौटाये गये।

मोबाइल का है महत्वपूर्ण उपयोग: एसपी

मोबाईल वितरण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक बैतूल ने कहा कि आज के समय में मोबाइल बहुत महत्वपूर्ण साधन बन गया है जो मानव को सामान्य जिंदगी को प्रभावित करता है। अत: मोबाइल के उपयोग के दौरान विभिन्न प्रकार की साइबर अपराधों की जानकारी होना अनिवार्य है। मोबाइल में अपना पर्सनल डाटा पासवर्ड एवम बैंक डिटेल को सेव करके ना रखें अन्यथा मोबाइल गुमने पर इसका उपयोग अन्य अपराधों पर किया जा सकता है एवं साइबर सेल को लगातर साइबर अपराधों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाने के निर्देशन दिए थे।

इनकी रही सराहनीय भूमिका | betul police

मोबाइल अधिकतर बाजार हाट में लापरवाही से गिरने, भीड़ वाले इलाको में भूलने से गुम हुए थे। साइबर की टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन में लगातर सचिंग की जारी थी जिस कारण परिणामस्वरूप बड़े स्तर पर मोबाईल बरामद हुए। मोबाइल खोजने में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सायबर सेल में पदस्थ आरक्षक राजेन्द्र धाडसे, आरक्षक दीपेन्द्र सिंह, आरक्षक बलराम राजपूत ,आरक्षक चन्द्रपाल सरयाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नागरिकों से की अपील

बैतूल पुलिस एवं सायबर टीम ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि गांव अथवा शहरों में लगने वाले हाट बाजारों सहित भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अपने मोबाइल को सावधानीपूर्वक सुरक्षित रखें। लापरवाही होने से या तो मोबाइल गुम हो जाते हैं या फिर गिर जाते हैं। ऐसे में मोबाइल को सुरक्षित रूप से रखना बेहद जरूरी है। मोबाइल मिलने से सभी ने पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए आभार माना है।

Leave a Comment