Betul me hua 80% matdan : शाहपुर में सबसे ज्यादा मतदान 83 प्रतिशत,आमला में 81 प्रतिशत और बैतूल में 80 प्रतिशत

By
On:
Follow Us

बैतूल -त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं का उत्साह काफी देखने को मिला । हालत यह थी कि निर्धारित समय के बाद भी टोकन देकर मतदान कराया गया। सबसे ज्यादा मतदान शाहपुर जनपद पंचायत में हुआ। पंचायत चुनाव में महिला मतदाताओं का भी काफी उत्साह दिखा मतदान केंद्रों के सामने लंबी कतार देखने को मिली । जिले में प्रथम चरण के चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुए कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई ।

मतदान की स्थिति

आमला जनपद पंचायत में पुरुष मतदाता की संख्या 57963 ,महिला मतदाता की संख्या 54929 ,मतदान करने वालों में पुरुष मतदाता 46848, महिला मतदाता 44798, पुरुष मतदाता का प्रतिशत 81% महिला मतदाता का 82% मतदान हुआ ।कुल मतदान 81.03% रहा । आमला में कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या ज्यादा होने के कारण 8615 मतदाताओं को टोकन दिए गए थे।

बैतूल जनपद पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या में पुरुष मतदाता 66399, महिला मतदाता 63262 अन्य मतदाता एक । मतदान करने वालों में पुरुष मतदाता 53796 ,महिला मतदाता 50600 । मतदान का प्रतिशत पुरुष 81% महिला 80% । कुल मतदान 80.52% ।मतदाताओं की संख्या ज्यादा होने पर यहां पर 5260 मतदाताओं को टोकन दिए गए थे ।

शाहपुर जनपद पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाता 38310, महिला मतदाता की संख्या 33331 और अन्य 1। मतदान करने वालों में पुरुष मतदाता 32086 ,महिला मतदाता 30248 । मतदान का प्रतिशत पुरुष मतदाता 84% ,महिला मतदाता 84%। मतदान का कुल प्रतिशत 83.73 रहा । मतदाताओं की संख्या ज्यादा होने पर यह 9749 मतदाताओं को तो कर दिए गए थे ।

Leave a Comment