बैतूल जिले की पायल उघडे ने मिसेस रेडिएशन का ख़िताब जित कर किया बैतूल का नाम रोशन।
Mr Miss and Mrs Madhya Pradesh 2022: विगत दिनों 24 जुलाई को मिस्टर मिस ओर मिसेज मध्य प्रदेश 2022 प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल की होटल नूर उस सबा पैलेस में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता मैं निर्णायक की भूमिका पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रिकर, मिसेज इंडिया क्वीन श्वेता अनिरुद्ध, सिसिला सान्याल सुष्मिता मित्रा और कोमल जोशी ने निभाई।इस आयोजन में एंकर मशहूर सिनेस्टार अमन वर्मा थे । प्रतियोगिता में मिसेस रेडिएशन का खिताब सारनी जिला बैतुल से पायल उघडे ने जीता वहीं प्रथम रनर अप विनम्र सेठी रहे।
मिस मध्य प्रदेश का खिताब जबलपुर की डॉक्टर दीपिका मेहरा ने जीता भोपाल की कशिश खेर और दिव्या चटर्जी क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। मिसेज मध्य प्रदेश के लिए दो श्रेणी में प्रतियोगिता हुई । गोल्ड एवम सिल्वर, गोल्ड कैटेगरी में विजेता का ताज भोपाल की तमन्ना कुरैशी के सर सजा वही उपविजेता जबलपुर की अनुभा तिवारी और जबलपुर की ही उज़मा अहमद रही ।
बैतूल जिले की पायल उघडे ने मिसेस रेडिएशन का ख़िताब जित कर किया बैतूल का नाम रोशन।
सिल्वर कैटेगरी में भोपाल की अपेक्षा डबराल विजेता रही और उपविजेता मयूरी बोरा नेहा तिवारी और खुशबू सोनी रही। इस कार्यक्रम की ऑर्गनाइजर फरहा अनवर ने बताया के इस प्रतियोगिता मैं पूरे मध्य प्रदेश की 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।इस शो की भोपाल डायरेक्टर शाहाना असद थी जबकि ग्रूमर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कार्ल मास्क्रेनेस ओर अंजना थै जबकि कोरियोग्राफर पूजा सिंह थी जबकि बैकस्टेज मैनेजर मृणाली तायड़े ओर राबिया मुजीब थी। विजेताओं को पूर्व मिसेज वर्ल्ड डॉक्टर अदिति गोवित्रिकर ने पुरुस्कृत किया।