बैतूल – Bike Chori Ka Khulasa – कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी का बड़ा खुलासा करते हुए चोरों के पास से कुल 14 मोटरसाईकिल कीमत 7 लाख रूपये की जप्त की है। पुलिस ने बताया कि जिले में हो रही वाहन चोरियों की बढ़ती वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री सृष्टि भार्गव के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा आरोपियों से मशरूका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके बाद कोतवाली प्रभारी अपाला सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
बेचने की फिराक में थे बाईक चोर
5 सितम्बर को मुुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो लडक़े कोसमी रेलवे फाटक के पास पुरानी मोटरसाईकिल इस्तेमाली पेशन भी हीरो मोटरसायकिल कम रेट में बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। मोटरसाईकिल चोरी जैसी लगती है कि मुखबिर सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँचा जो मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर देखा तो लोग कुछ कोसमी रेलवे फाटक में उक्त हुलिया के दो व्यक्ति डिलक्स मोटरसाईकिल काले लाल रंग की बिना नंबर की बाईक के साथ दिखे जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ में 14 गाड़ी चोरी करना कबूला
पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों ने अपना नाम सुमित पिता राजू आर्य उम्र 28 साल नि . व्दारका नगर बडोरा बैतूल एवं अमित पिता गुरुनारायण बामने उम्र 22 साल निवासी गोठाना बैतूल का होना बताया। इनसे उक्त मोटरसाईकिल के कागजात पूछे जिन्होंने कागजात न होना बताया जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर हिकमतमली से पूछा जो दोनो ने उक्त मोटरसाईकिल बैतूल जिले मे बैतूल, चोपना, पाथाखेड़ा, आठनेर से अपने अन्य साथी प्रितेश पिता अशोक ठाकुर उम्र 28 साल निवासी बडोरा चौक बैतूल के साथ मिलकर करीबन 14 गाडिय़ां चोरी करना बताया। अन्य साथी प्रितेश ठाकुर को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाईकिल व एक्टिवा स्कूटियां जप्त की गई । आरोपीगणो के विरूध्द अपराध धारा 41 ( 14 ) 102 जा 0 फौ 0 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
इन्हें किया गिरफ्तार
प्रकरण विवेचना के दौरान दोनों आरोपीगणों सुमित पिता राजू आर्य उम्र 28 साल निवासी व्दारका नगर बडोरा बैतूल, अमित पिता गुरूनारायण बामने उम्र 22 साल निवासी गोठाना बैतूल, प्रितेश पिता अशोक ठाकुर उम्र 28 साल निवासी. बडोरा चौक बैतूल के कब्जे से कुल 8 मोटरसाईकिल व 6 एक्टिवा स्कूटीया कुल कीमती मशरूका 700000 / – रू . का बरामद किया गया है। पुलिस टीम- उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमती अपाला सिंह, उप निरीक्षक नितिन पटेल, आरक्षक विशाल, आरक्षक मुकेश पंवार, आरक्षक हीरालाल, आरक्षक सतेन्द्र, आरक्षक. नारायण जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।