Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Crime – मानसिक विक्षिप्त युवती से बुजुर्ग ने किया दुराचार

By
On:

ग्रामीणों के साथ शिकायत करने युवती पहुंची चोपना थाना

Betul Crimeचोपना थाना क्षेत्र में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पर दुराचार के आरोप का मामला सामने आया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटना एक हफ्ते पहले की है आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Also Read – CC Road Ganj – गंज सीसी रोड पर भरे जाएंगे गड्ढे, खबरवाणी की खबर का हुआ असर

आरोपी ने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती को बहला फुसलाकर अपने खेत में बनी झोपड़ी में ले जाकर युवती के साथ दुराचार किया। आरोपी जगदीश मंडल उम्र 65 वर्षर् के इस कृत्य को वही पड़ोस के खेत में कुछ लोग पाइप पहुँचाने गए थे उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर युवती के परिजनों को सूचना दी।

Also Read – Sher Aur Bhainse Ka Video – हाथी का शिकार कर रहे शेरों को भैंसो ने खदेड़ा, बचाई नन्हे हाथी की जान  

आरोपी के इस घिनौने कृत्य के चलते गांव में पंचायत भी बैठाई गई उसके बाद युवती को परिजनों एवं ग्रामीणों ने चोपना थाना पहुंचाया। वहीं युवती के बयान के लिए महिला थाना बैतूल पहुंचा कर आरोपी पर धारा 376 कायम कर विवेचना में लिया गया और आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Betul Crime – मानसिक विक्षिप्त युवती से बुजुर्ग ने किया दुराचार”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News