ग्रामीणों के साथ शिकायत करने युवती पहुंची चोपना थाना
Betul Crime – चोपना – थाना क्षेत्र में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पर दुराचार के आरोप का मामला सामने आया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटना एक हफ्ते पहले की है आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
Also Read – CC Road Ganj – गंज सीसी रोड पर भरे जाएंगे गड्ढे, खबरवाणी की खबर का हुआ असर
आरोपी ने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती को बहला फुसलाकर अपने खेत में बनी झोपड़ी में ले जाकर युवती के साथ दुराचार किया। आरोपी जगदीश मंडल उम्र 65 वर्षर् के इस कृत्य को वही पड़ोस के खेत में कुछ लोग पाइप पहुँचाने गए थे उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर युवती के परिजनों को सूचना दी।
Also Read – Sher Aur Bhainse Ka Video – हाथी का शिकार कर रहे शेरों को भैंसो ने खदेड़ा, बचाई नन्हे हाथी की जान
आरोपी के इस घिनौने कृत्य के चलते गांव में पंचायत भी बैठाई गई उसके बाद युवती को परिजनों एवं ग्रामीणों ने चोपना थाना पहुंचाया। वहीं युवती के बयान के लिए महिला थाना बैतूल पहुंचा कर आरोपी पर धारा 376 कायम कर विवेचना में लिया गया और आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.