CC Road Ganj – गंज सीसी रोड पर भरे जाएंगे गड्ढे, खबरवाणी की खबर का हुआ असर

By
On:
Follow Us

CC Road Ganj – बैतूल – तुलसी होटल के सामने 17 साल पहले सीसी रोड के बीचों बीच डिवाईडर बनाने के लिए छोड़े गए गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए थे। आमजनता की परेशानी को देखते हुए कल सांध्य दैनिक खबरवाणी ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए राहगीरों का दर्द बयां किया था।

खबर के प्रकाशित होते ही नगर पालिका में ठण्डे बस्ते में पड़ी फाइल एक्शन में आ गई है और अब इन गड्ढों को भरने के लिए इनमें पेविंग ब्लाक लगाने की कार्यवाही शुरू हो गई है।

Also Read – MPPSC SSE Bharti 2023 – उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, बढ़ाई गई इस परीक्षा के आवेदन की तारीख, इतने पदों पर होगी भर्ती  

पहले के अधिकारी भूले गए थे | CC Road Ganj

नगर पालिका ने सीसी रोड लगभग 17 साल पहले बनाई थी। शहर में इस मार्ग को मॉडल स्वरूप देने के लिए सडक़ के बीचों बीच डिवाईडर बनाकर उसके बीच पौधरोपण करने की योजना थी। तत्कालिन अधिकारी कुछ दिक्कतों के कारण इस कार्य को छोडक़र चले गए।

कुछ अधिकारी इस कार्य को करना ही भूल गए। खबर प्रकाशित होते ही गड्ढे भरने के लिए स्टीमेट स्वीकृत हो गया था लेकिन फाइल ठण्डे बस्ते में थी जो अब बाहर आ गई है।

Also Read – Masala Dosa Bill In 1971 – 52 साल पहले इतने में मिला करता था डोसा कॉफ़ी, पुराना बिल हुआ वायरल 

अधिकारियों ने दिए निर्देश | CC Road Ganj

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, सीएमओ, अक्षत बुंदेला और ईई महेशचंद्र अग्रवाल ने राहगीरों की समस्या को देखते हुए इस कार्य को तत्काल कराने के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद गड्ढों में पेविंग ब्लाक लगाए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि राहगीरों को बिल्कुल भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। तत्काल प्रभाव से यह कार्य किया जाएगा।

Leave a Comment