HometrendingCongress Betul Band - बैतूल बंद को लेकर सक्रिय है कांग्रेसी, व्यापारियों...

Congress Betul Band – बैतूल बंद को लेकर सक्रिय है कांग्रेसी, व्यापारियों से की अपील

रेत और शिक्षक की मौत को लेकर कल रखा जाएगा बंद

Congress Betul Band – बैतूल – जिले में रेत के बढ़ते दाम और शिक्षक की पुलिस टार्चर से हुई संदिग्ध मौत के मामले में कांग्रेस द्वारा बैतूल बंद का आयोजन कल शनिवार को रखा गया है। बंद को सफल बनाने को लेकर आज शुक्रवार को जिला कांग्रेस शहर ने दुकानदारों से बैतूल बंद को समर्थन करने की अपील की है।

Also Read – Sher Aur Bhainse Ka Video – हाथी का शिकार कर रहे शेरों को भैंसो ने खदेड़ा, बचाई नन्हे हाथी की जान  

दोनों ज्वलंत मामलों को लेकर रखा जाएगा बंद | Congress Betul Band

पुलिस के टार्चर से हुई शिक्षक की संदिग्ध मौत और रेत के आसमान छूते दामों को लेकर जिला कांग्रेस शहर के आव्हान पर 11 फरवरी, शनिवार को बैतूल बंद का ऐलान किया गया है। उल्लेखनीय है कि शिक्षक के परिजनों ने पुलिस प्रताड़ना से शिक्षक की मौत होने का आरोप लगाया है। वहीं प्रशासन की अनदेखी की वजह से रेत के दाम इतने बढ़े हुए हैं।

Also Read – Magarmach Aur Zebra Ka Video – पानी में बुरी तरह भिड़ गए मगरमच्छ और जेब्रा 

दुकानदारों से कांग्रेसियों ने की अपील | Congress Betul Band

दोनों ही ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने बैतूल बंद किए जाने को लेकर ऐलान किया गया है। साथ ही बैतूल बंद को सफल बनाने की अपील भी की गई है। जिसको लेकर आज शुक्रवार के दिन सभी कांग्रेसियों ने गंज क्षेत्र और कोठी बाजार में दुकानों दुकान जा कर सभी प्रतिष्ठान मालिकों से अपील की है कि इन दोनों ही मामलों में समर्थन करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सहयोग करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular