Asur 2 Released On OTT : मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज असुर 2 का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों का जमकर रिस्पांस मिल रहा है। पहले सीजन की तरह ही इस सीजन को भी लोग खूब देख रहे हैं। असुर टू में भी वही सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े – कैटरीना कैफ की कार्बन कॉपी दिखती है उनकी बहन, खूबसूरती के आगे फेल है अभिनेत्रियां,देखें तस्वीरें
लेकिन इन दोनों के बीच एक और कलाकार है जो इन दोनों पर भारी पड़ रहा है। इस वेब सीरीज ,में विशेष बंसल ने शुभ का किरदार निभाया है और वह इस किरदार में काफी दमदार एक्टिंग कर रहे हैं। महज 19 साल के विशेष बंसल ने सभी को अपने बारे में जानने के लिए उत्सुक कर दिया है।
Asur 2 में जानिए कौन है Vishesh Bansal?
शुभ जोशी के टीनएज किरदार में उन्होंने जान फुंक दी हैं। वह जब-जब स्क्रीन पर आते हैं, तो उनसे नजर नहीं हटती। उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। अपने काम के बारे में विशेष बंसल ने बताया कि मैंने जब एक्टर बनाने के बारे में सोचा तो उसी समय में मुझे पता था कि मुझे हर तरह के किरदार निभाने पड़ेंगे। मुझे डिफरेंट गेटअप, डिफरेंट डायलॉग्स ट्राई करने हैं।
यह भी पढ़े – बेहतर सेहत के लिए नियमित करे योगाभ्यास, जानिए इसके लाभ और सावधानियों के बारे में विस्तार से