Arrest : जीआरपी ने ट्रेनो मे मोबाइल चोरी के आरोपियो को गिरफ्तार किया

आमला – थाना आमला क्षेत्रांतर्गत इसी वर्ष ट्रेनो में मोबाइल चोरी के मामलों में आरोपियों को पकड़ने में जीआरपी को सफलता मिली है। आरोपी रोशन घोड़े पिता रामकृष्ण घोड़े और ऋषिकेश खुरसंगे को 24.03.22 को गिरफ्तार कर उनसे मोबाइल जप्त किए गए है।

फरियादि ज्ञानेश्वर स्वामी पिता स्व. गोविंद स्वामी निवासी थाना केट जिला जबलपुर ट्रेन क्र. 12159 अमरावती जबलपुर एक्स के कोच एस 7 बर्थ न. 26 पर यात्रा कर रहे थे फरियादी का किसी अज्ञात बदमाश ने एक मोबाइल ओप्पों कंपनी का चोरी कर लिया था।

इसी प्रकार फरियादी अशोक पिता कोमल इवने निवासी आमला जिला बैतूल का ट्रेन 01323 मेमो के जनरल कोच से एक मोबाइल रेडमी कंपनी का किसी अज्ञात बदमाश में चोरी कर लिया था। रिपोर्ट पर से असल अपराध कायमी कर विवेचना में लिया गया।

माल मुल्जिम की पतारसी टीम बनाकर तलाश की गई।अपराध में तकनीकी विश्लेषण के आधार पर ट्रेन से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियो रोशन घोड़े पिता रामकृष्ण घोड़े और ऋषिकेश खुरसंगे को 24 मार्च को

गिरफ्तार कर चोरी के मोबाइल जप्त किए गए। आरोपियों से
एक मोबाइल ओप्पों कंपनी ए 35 कीमती 13990 रु और मोबाइल रेडमी कंपनी नोट 10 की 20797 रुपये जब्त किया गया। मोबाइल चोरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सउनि सुनील कैथवास, आर.अनिल कुमरे, आर कुलदीप लोटे आरक्षक सुरेश इवने, आर. पंकज चौकसे की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment