Animal Opening – गदर 2-जवान के बाद अब Animal के लिए रहें तैयार  

By
Last updated:
Follow Us

रणबीर कपूर की नई फिल्म मचाने वाली है Box Office पर धमाल 

Animal Openingबॉलीवुड फिल्मे देखने के शौक़ीन लोगों के लिए ये साल काफी अच्छा रहा है कई बड़ी बड़ी फिल्मो में बड़े परदे पर अपना कमाल दिखाया जिसमे ग़दर 2 और जवान का क्रेज तो लोगों के सर चढ़ कर बोला है अब साल के अंत में भी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने और Box Office पर ऊँची छलांग लगाने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल(Animal) भी तैयार है। 

रिलीज़ होने वाला है टीज़र और ट्रेलर | Animal Opening | Box Office 

आने वाले कुछ दिनों में फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज होने वाला है. इस बीच एनिमल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बड़ा अनुमान सामने आया है. रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म अपने पहले दिन गदर 2 जितनी ओपनिंग कर सकती हैं. वहीं कुछ ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि फिल्म की पहले दिन की कमाई इससे भी ज्यादा हो सकती है. हालांकि एनिमल की पहले दिन की कमाई को लेकर बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस ने दावा किया है कि यह फिल्म 40 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है. पता हो कि गदर 2 ने अपने पहले दिन 40.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। 

फैंस कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार | Animal Opening | Box Office 

रणबीर कपूर की बहुचर्चित फिल्म एनिमल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तक इस फिल्म से जुड़े उनके कई लुक सामने आ चुके हैं. इस बीच ‘एनिमल’ से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. इस फिल्म का टीजर कब रिलीज होने वाला है. इसका खुलासा हो गया है. 28 सितंबर को संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म एनिमल के बहुप्रतीक्षित टीज़र को देखने के लिए हो जाइए तैयार. यह फिल्म 1 दिसंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम में रिलीज के लिए तैयार है। 

Source – Internet 

Leave a Comment