रेस्क्यू करके बाइक से ही हाथों में कोबरा को पकड़ कर ले जा रहे थे
Cobra Video – जितनी भी प्रजातियां सांपों की पाई जाती हैं उसमे कोबरा सांप सबसे खतरनाक होता है ये इतना जहरीला होता है की अगर किसी को भी डस ले तो और उसे समय पर इलाज न मिले तो उसकी मृत्यु निश्चित है ऐसे में जब कभी ये सांप आपको दिखे तो रेस्क्यू करने वाले को बुलाएं | लेकिन बार रेस्क्यू करने वाले भी लापरवाही कर देते हैं जिससे की उनकी जान पर भी बन आती है।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स बाइक पर पीछे बैठ कर हाथों में खतरनाक कोबरा सांप पकड़े हुए बैठा है तभी अचानक सांप उस शख्स पर हमला कर देता है और वो बाइक से गिर जाता है।
- ये खबर भी पढ़िए :- iPhone 15 Offers – इस तरह 40,000 रुपये से भी कम में खरीदें iPhone 15
Cobra ने सपेरे पर किया हमला | Cobra Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का बताया जा रहा है। जहाँ सपेरा सांप को पकड़ने पहुंचा था. यहां उसने सापं को आसानी पकड़ भी लिया. सांप पकड़ने के बाद वो बाइक पर बैठ गया और अपने साथी से चलने के लिए कहा. मगर बाइक स्टार्ट होती, इससे पहले ही सांप ने सपेरे को डस लिया |
सांप ने इतनी बुरी तरह डसा कि सपेरा तुरंत नीचे गिर पड़ा. हालांकि वो किसी तरह उठकर खड़ा हुआ और दोबारा नीचे गिर पड़ा. इसके बाद वो दोबारा उठ नहीं पाया और मौके पर ही मौत हो गई।
— Khabarwani Betul (@BetulNews) September 23, 2023
CCTV में कैद हुई घटना | Cobra Video
ये पूरी घटना वहीं पास में लगे CCTV में कैद हो गई। जिसके बाद ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Maruti Alto – रेलवे फाटक के नीचे से निकल गई Alto कार