Cobra Video – शख्स के हाथ में मौजूद Cobra ने किया हमला, मौत 

By
On:
Follow Us

रेस्क्यू करके बाइक से ही हाथों में कोबरा को पकड़ कर ले जा रहे थे   

Cobra Videoजितनी भी प्रजातियां सांपों की पाई जाती हैं उसमे कोबरा सांप सबसे खतरनाक होता है ये इतना जहरीला होता है की अगर किसी को भी डस ले तो और उसे समय पर इलाज न मिले तो उसकी मृत्यु निश्चित है ऐसे में जब कभी ये सांप आपको दिखे तो रेस्क्यू करने वाले को बुलाएं | लेकिन बार रेस्क्यू करने वाले भी लापरवाही कर देते हैं जिससे की उनकी जान पर भी बन आती है।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स बाइक पर पीछे बैठ कर हाथों में खतरनाक कोबरा सांप पकड़े हुए बैठा है तभी अचानक सांप उस शख्स पर हमला कर देता है और वो बाइक से गिर जाता है। 

Cobra ने सपेरे पर किया हमला | Cobra Video 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का बताया जा रहा है। जहाँ सपेरा सांप को पकड़ने पहुंचा था. यहां उसने सापं को आसानी पकड़ भी लिया. सांप पकड़ने के बाद वो बाइक पर बैठ गया और अपने साथी से चलने के लिए कहा. मगर बाइक स्टार्ट होती, इससे पहले ही सांप ने सपेरे को डस लिया |

सांप ने इतनी बुरी तरह डसा कि सपेरा तुरंत नीचे गिर पड़ा. हालांकि वो किसी तरह उठकर खड़ा हुआ और दोबारा नीचे गिर पड़ा. इसके बाद वो दोबारा उठ नहीं पाया और मौके पर ही मौत हो गई। 

CCTV में कैद हुई घटना | Cobra Video 

ये पूरी घटना वहीं पास में लगे CCTV में कैद हो गई। जिसके बाद ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Source – Internet 

Leave a Comment