HometrendingAgneepath Scheme Notification hua jari : पहला नोटिफिकेशन हुआ जारी, 24 जून...

Agneepath Scheme Notification hua jari : पहला नोटिफिकेशन हुआ जारी, 24 जून से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई   

Agneepath Scheme Notification – अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीरों की भर्ती का विवाद जारी है वही दूसरी ओर अग्निवीरों की भर्ती के लिए इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे ये तो समझा जा सकता है की सरकार अब अग्निपथ स्कीम को वपस लेने के मूड में नहीं है। कहीं अगर विवाद है तो कहीं इस योजना का समर्थन भी किया जा रहा है।  गौरतलब है की  आर्मी और एयरफोर्स दोनों में ही 75% अग्निवीरों की सिर्फ 4 साल के लिए भर्ती की जाएगी।

अग्निपथ स्कीम में इंडियन आर्मी में अप्लाई करने के लिए तय उम्र सीमा 

किसी भी पद के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 17.5 साल और ज्यादा से ज्यादा 23 साल होनी चाहिए।

कब तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन 

1 जुलाई, 2022 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। अभी अंतिम तारीख की घोषणा नहीं हुई है। सवाल: किन पदों के लिए भर्ती निकली है? जवाब: इन 6 पदों पर होगी भर्ती…

अग्निवीर जनरल ड्यूटी

अग्निवीर टेक्निकल

अग्निवीर टेक्निकल (aviation/ammunition tester)

अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल

अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास

अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास

NCC सर्टिफिकेट वालों को विशेष छूट मिलेगी?

अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में भर्ती के लिए NCC का A सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट्स को बोनस के तौर पर 5 नंबर, B सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट्स को 10 नंबर और NCC के C सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट्स को 15 नंबर मिलेंगे।

NCC के C सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट्स को अग्निवीर जनरल ड्यूटी और क्‍लर्क/स्‍टोर कीपर पदों के लिए CEE (कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम) में भी छूट मिलेगी।ऐसे करें अप्लाई 
 
आप इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। हर महीने कितनी मिलेगी सैलेरी?

पहले साल-30 हजार रुपए महीना

दूसरे साल- 33 हजार रुपए महीना

तीसरे साल- 36.5 हजार रुपए महीना

चौथे साल- 40 हजार रुपए महीना

75% अग्निवीर 4 साल के बाद रिटायर हो जाएंगे।इंडियन एयर फोर्स में भर्ती होने के लिए क्या करना होगा…

रजिस्ट्रेशन होगा

24 जून से 05 जुलाई तक

अग्निपथ स्कीम के तहत एयरफोर्स में भर्ती के लिए योग्यताएं

जनरल ड्यूटी (GD) सैनिक के पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं या 12 वीं पास होना जरूरी है। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-https://www.careerindianairforce.cdac.in/assets/joining_instructions/AGNIVEER_VAYU.pdf

एज लिमिट
आपकी उम्र कम से कम 17.5 साल और ज्यादा से ज्यादा 21 साल होनी चाहिए।

अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-  https://www.careerindianairforce.cdac.in/

साल दर साल हर महीने कितनी सैलेरी मिलेगी

पहले साल-30 हजार रुपए महीना

दूसरे साल- 33 हजार रुपए महीना

तीसरे साल- 36.5 हजार रुपए महीना

चौथे साल- 40 हजार रुपए महीना

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular