बैतूल – देर रात नेशनल हाईवे पर पाढर के पास कार से बाईक टकरा गई जिसमें बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को पाढर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
पाढर चौकी प्रभारी बीके मौर्य ने बताया कि बैतूल से सारनी जा रहे शिक्षक श्री लोखण्डे की कार पाढर के पास खड़ी थी। वहीं पलासपानी की तरफ से जीतू नाम का युवक पाढर तरफ आ रहा था। खड़ी कार से उसकी बाईक टकरा गई। जिससे वह घायल हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचकर घायल का इलाज कराने के लिए उसे पाढर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Recent Comments