Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

छात्र ने शिक्षक के प्रति लिखा प्यार भरा निबंध! इंटरनेट पर वायरल हो रही छात्र की उत्तरपुस्तिका

By
On:

छात्र ने शिक्षक के प्रति लिखा प्यार भरा निबंध! इंटरनेट पर वायरल हो रही छात्र की उत्तरपुस्तिका। इंटरनेट की दुनिया वाकई अजब है. ये बताना मुश्किल है कि कभी क्या देखने को मिल जाए. कभी कोई वीडियो या फोटो हंसा देता है तो कभी कोई पोस्ट सोचने पर मजबूर कर देती है. इन दिनों एक ऐसी ही पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रही है, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, इस पोस्ट में वायरल हो रही है एक छात्र की उत्तरपुस्तिका.

ये भी पढ़े- घोड़े के साथ ताल से ताल मिलाकर शख्स ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख दंग रह गई पब्लिक

वायरल होने की वजह है इस उत्तरपुस्तिका में छात्र द्वारा लिखा गया निबंध, जो कि उनके पसंदीदा शिक्षक पर लिखा गया है. इस निबंध में छात्र ने अपने शिक्षक की तारीफों के पुल बांधे हैं जिसे पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स को भी ये कहना पड़ा, “बच्चे सच्चे होते हैं.” ये पोस्ट जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैंने पढ़ी, वो मेरा मूड खराब होने पर उसे पढ़ लेती हूँ. अब तक इस पोस्ट को 52 हज़ार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

ये भी पढ़े- मार्केट में भौकाल मचाने आ रही है 4-सिलेंडर वाली ये नियो-रेट्रो बाइक, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेगे आपके होश

देखे वायरल निबंध-

वायरल हुई इस छठी कक्षा के छात्र की उत्तरपुस्तिका में देखा जा सकता है कि उसने अपने पसंदीदा शिक्षक पर निबंध लिखा है. उसने निबंध में जो लिखा है वो यूजर्स को हंसा भी रहा है और कुछ यूजर्स इसे अच्छे नंबर पाने का सही तरीका भी बता रहे हैं. निबंध में लिखा है, “हमें सब टीचर अच्छे लगते हैं, लेकिन सबसे फेवरेट हैं भूमिका मैम, जो हमें बहुत अच्छी-अच्छी बाते बताती हैं, पढ़ाती हैं और ढेर सारा प्यार भी करती हैं.” शिक्षक की तारीफ करते हुए छात्र ने अंत में लिखा है, “भगवान सब टीचर्स को अच्छा बनाए अगर वो हमारी मैम जैसी होंगी तो बच्चे पूरे मन से पढ़ेंगे.” इसके साथ ही छात्र ने ये भी लिखा है “आई लव यू भूमि मैम.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “छात्र ने शिक्षक के प्रति लिखा प्यार भरा निबंध! इंटरनेट पर वायरल हो रही छात्र की उत्तरपुस्तिका”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News