Viral Video: बाहर से झोपड़ी, अंदर से महल! वीडियो देख हिल जाएगा आप भी दिमाग

By
On:
Follow Us

Viral Video: बाहर से झोपड़ी, अंदर से महल! वीडियो देख हिल जाएगा आप भी दिमाग, सोशल मीडिया पर हर रोज़ आपको तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आप ज़रूर रुक जाते हैं. कभी ये जानवरों से जुड़े वीडियो होते हैं तो कभी किसी की कलाकारी से जुड़े. इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक खास घर दिख रहा है.

ये भी पढ़े- तेज रफ़्तार से सड़को पर Royal Enfield Bullet दौड़ाते नजर आई साड़ी पहनी महिला, देखे वायरल वीडियो

यही है इस वीडियो की खासियत. आप जब बाहर से इस घर को देखेंगे तो यकीन नहीं कर पाएंगे कि अंदर क्या होगा. लेकिन, जब आप अंदर का नजारा देखेंगे तो दंग रह जाएंगे. लोगों ने न सिर्फ वीडियो देखा है और लाइक किया है बल्कि दिलचस्प रिएक्शन भी दिए हैं. आप भी इसे जरूर देखें.

Viral Video: बाहर से झोपड़ी, अंदर से महल!

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि मिट्टी से बना हुआ एक छोटा सा घर नजर आ रहा है. मिट्टी की सीढ़ियों और सूखी दरारों वाले गलियारे के बाद आपको एक सफेद पर्दा दिखाई देगा. जैसे ही ये पर्दा खुलता है, तो अंदर बिछी हुई कालीन नजर आती है. अंदर की चीजें काफी साफ-सुथरी ढंग से सजी हुई हैं और वहां दो कमरे दिखाई दे रहे हैं. दोनों कमरों में बैठने की जगह के लिए फर्श पर बिछे हुए कपड़े और खूबसूरत कालीनें नजर आ रही हैं. गद्दे और तकिए भी मौजूद हैं, वहीं बिस्तर को भी साफ-सुथरे से मोड़कर रखा गया है. हवा और धूप का भी बेहतृइन्त प्रबंध है और हल्के रंग के पर्दे इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़े- मार्केटिंग का अनोखा तरीका! तरबूज बेचने के लिए पागलों की तरह हरकतें करने लगा दुकानदार, वीडियो देख लोग बोले- डरें या हंसे!

Viral Video:-

लोगों ने कहा – ‘इसकी मालकिन को बुलाओ’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर arpachayi नाम के अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है. ये वीडियो अजरबैजान के किसी गांव का है. वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं 28 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा है – ‘घर इतना खूबसूरत है, ये किसका है?’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा – ‘ये किसी शानदार महिला का ही काम है.’

1 thought on “Viral Video: बाहर से झोपड़ी, अंदर से महल! वीडियो देख हिल जाएगा आप भी दिमाग”

Comments are closed.