मार्केटिंग का अनोखा तरीका! तरबूज बेचने के लिए पागलों की तरह हरकतें करने लगा दुकानदार, वीडियो देख लोग बोले- डरें या हंसे!, गर्मी का मौसम आते ही तरबूज और खरबूज जैसी फलों की सभी तरह की मार्केटों में बिक्री शुरू हो जाती है. अगर तरबूज का लाल रंग देख आपका मन ललचा जाता है तो ये वीडियो देखने के बाद शायद आपका तरबूज के प्रति प्यार कम हो जाए. वीडियो देखने के बाद हो सकता है आप बाजार में तरबूज देखते ही डरने लग जाएं. दरअसल, तरबूज बेचने वाले का स्टाइल इतना चौंकाने वाला है कि उसे देखकर आपकी घबराहट हो सकती है. वहीं बच्चे तो शायद डरकर कहीं छिप भी जाएं.
ये भी पढ़े- Faf Du Plessis ने पकड़ा उड़ता हुआ कैच! जिसके बदौलत RCB की प्लेऑफ में जगह पक्की
तरबूज बेचने का अनोखा तरीका
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर foreverr_meme नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक शख्स ठेले पर तरबूज बेच रहा है, लेकिन उसका अंदाज ऐसा है कि देखने वाला हंसने लगता है. वहीं उसकी कुछ हरकतें देखने के बाद थोड़ा डर भी लगता है. शख्स तरबूज काटकर दिखाता है और फिर मुंह खोलकर जोर से चिल्लाता है… लाल क्या है, लाल क्या है. वो यहीं नहीं रुकता अपने सिर पर स्टील की ट्रे मारता है और अजीब तरीके से चीखता है.
देखे वीडियो-
लोग बोले- डरें या हंसे!
वीडियो को अब तक 25 लाख बार देखा जा चुका है और लोग कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मार्केटिंग लेवल अल्ट्रा प्रो मैक्स. वहीं दूसरे ने लिखा, लाल तरबूज देखकर तो पागल हो गया. तीसरे यूजर ने लिखा, तरबूज तो फ्री में देता होगा ये अंकल सिर्फ इस नौटंकी का पैसा लेता होगा. जबकि एक ने लिखा, समझ नहीं आता डरूं या हंसूं