Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Funny Viral Video – सोते हुए शख्स पर फेक दिया नकली अजगर, वीडियो देख हो जाओगे लोट पॉट,

By
On:

Funny Viral Video – सोते हुए शख्स पर फेक दिया नकली अजगर, वीडियो देख हो जाओगे लोट पॉट,

ये भी पढ़े – Bajaj Pulsar NS400 – दमदार इंजन के साथ Bajaj जल्द लॉन्च करेगा अपनी नई Pulsar NS400, देखे पूरी डिटेल,

Funny Viral Video – सोते हुए शख्स पर फेक दिया नकली अजगर, वीडियो देख हो जाओगे लोट पॉट, सोशल मीडिया पर प्रैंक से जुड़े वीडियो खूब वायरल होते हैं. कोई किसी के साथ राह चलते प्रैंक कर देता है तो कोई सोते हुए शख्स को निशाना बनाता है. प्रैंक करने वाले लोगों का एक ग्रुप होता है और मस्ती के लिए किसी भी प्रैंक से गुजर जाते हैं. हालांकि, कुछ लोग इसे इतना सीरियसली ले लेते हैं कि उनकी जान अटक जाती है और सामने वाले जोर-जोर से ठहाके लगाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हंसी तो आएगी मगर जिसके साथ प्रैंक हुआ उसकी तो जान ही सूख गई. वीडियो में कुछ लोग सोते हुए शख्स के साथ प्रैंक करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़े – Optical Illusion – इस तस्वीर में संतरों के बीच छिपा हुआ है एक फूल, 10 सेकंड में बताने वाले असली बाज़ीगर,

सोते हुए बंदे पर छोड़ा नकली अजगर

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स दो पेड़ों में एक चादर बांधकर आराम से लेटा हुआ है. मालूम होता है वो गहरी नींद में है. तभी उसके दोस्तों का मस्ती करने का मन होता है और वो चुपके से पेड़ पर चढ़ जाते हैं. उनके हाथों में एक नकली अजगर होता है. वे चुपके से अजगर को सोते हुए शख्स के ऊपर गिरा देते हैं. पहले तो उसे पता ही नहीं चलता है मगर जैसे ही उसे कुछ आभास होता उसकी हालत खराब होती है. अपने सामने अजगर को देखकर सोता हुआ बंदा चादर में ही उथल-पुथल मचा देता है.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News