Solar Car Jugaad – गजब के जुगाड़ से सोलर कार बनाकर छाया लड़का, कम खर्च में मचाई धूम,
ये भी पढ़े – Viral News – डेढ़ साल की बिल्ली के गुमसुदा होने पर मालिक ने रखा 1 लाख का इनाम,
Solar Car Jugaad Ka Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल होने लगे इसके बारे में कोई पहले से नहीं बता पाता. ये प्लेटफॉर्म उन लोगों के लिए सबसे उचित मंच है जो पैसों के अभाव में अपने हुनर को दुनिया के सामने नहीं रख पाते हैं. बीते महीने या वर्षों में कई ऐसे लोग सामने आए हैं जो सोशल मीडिया के जरिए अपने हुनर का छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग कम पैसों में ही ऐसी गजब क्रिएटिविटी दिखाते हैं कि बड़े से बड़ा आदमी भी चौंक जाता है. कई बिजनेसमैन भी ऐसे लोगों के हुनर की तारीफ करते नजर आते हैं.शानदार क्रिएटिविटी वाले ये लोग शहरों के साथ-साथ गांवों से भी खूब निकलते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो छा गया है.
.@elonmusk DIY Genius ⭐ This guy engineered his own #SolarElectricCar 🌞🚗⚡#CES2024
— AgnishwarJayaprakash (@AgnishwarJ) January 8, 2024
pic.twitter.com/pNpK6S96Hg
ये भी पढ़े – शख़्स को टिकट से भी मंहगा पड़ा एयरपोर्ट पर राजमा चावल और कोक, बिल देख उड़ जायगे होश,
सोलर कार बनाकर छा गया लड़का
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का कम खर्च में ही किस तरह एक सोलर कार तैयार कर देता है. इतना ही नहीं वो उसे सड़कों पर भी दौड़ाता हुआ नजर आ रहा है. लड़के ने गाड़ी को इस तरह से डिजाइन किया है जिसे देख हर कोई दांतों तले उंगली दबा रहा है. लड़का फुल स्पीड में सड़क पर गाड़ी दौड़ा रहा है. राह चलते लोग भी सामने इस तरह का वाहन देखकर अचरज में पड़ रहे हैं. साफ पता चलता है कि जहां लोग गाड़ियों में भारी भरकम पैसे खर्च करते हैं. वहीं लड़के ने बहुत कम ही खर्चे में गाड़ी बनाकर सड़क पर दौड़ा दिया.