Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Video – इस शख्स को बाघ से पंगा लेना पड़ा भरी, इस बेवकूफी पर देखिये लोगों ने क्या कहा?

By
On:

Viral Video – जंगल में अलग-अलग तरह के जानवर होते हैं। मगर उन सभी जानवरों में शेर, बाघ, तेंदुआ, ये सभी बहुत खतरनाक जानवर होते हैं। इनसे बड़े से बड़े जानवर भी डरते हैं और दूर रहना पसंद करते हैं। अब जब उनसे बड़े-बड़े जानवर दूर रहते हैं तो फिर हम इंसानों का क्या ही बात करें? मगर ये भी सच है कि इसी दुनिया में इंसानों के बीच मूर्खों की भी एक क्षेणी है और इसका एक जीता-जागता एक उदाहरण आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े – School Van Accident – न्यूट्रल होकर तालाब में घुसी वेन, कूदकर छात्रा ने बचाई जान

मूर्ख होने का जीता-जागता उदाहरण

आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स, बाघ को छूने का प्रयास कर रहा है। मगर बाघ को देखकर ऐसा लगता है कि वो कुछ खाने का सामान ढूंढ रहा है। शख्स के हाथों में कुछ नहीं मिलता है तो बाघ वहां चला जाता है। बाघ थोड़ी देर में वापस आता है और शख्स के बैग को खींचने का प्रयास करता है। इसी बीच वो शख्स अपना हाथ बाघ के पिंजरे में डाल देता है और बाघ को सहलाने की कोशिश करता है। इस बात पर बाघ को गुस्सा आ जाता है और वो शख्स के हाथ को अपने जबड़ों में पकड़ लेता है। शख्स अपने हाथों को छुड़ाने का बहुत प्रयास कर रहा होता है मगर ये उसके लिए आसान नहीं होता है। वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है।

यह भी पढ़े – JAYS Chaupal – जयस ने विधायक की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

इस बेवकूफी पर लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो सोशल मीडिया पर @CCTV IDIOTS ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 721.2K लोगों ने देख लिया है और 4,800 से अधिक लाइक मिल चुके हैं। इस शख्स की बेवकूफी को देखने के बाद लोगों ने इस पर गुस्सा जाहिर किया है। एक शख्स ने लिखा- ये शख्स और क्या उम्मीद कर रहा था? एक दूसरे बंदे ने कमेंट करते हुए उसे बेवकूफ बताया है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News