Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral Video – स्पेस में ब्रेड और शहद खाते हुए एस्ट्रोनॉट का वीडियो हुआ वायरल,

By
On:

Viral Video – चंद्रयान-3 अगले कुछ ही घंटों में चांद पर इतिहास रचने वाला है। 40 दिनों तक स्पेस में रहने के बाद चंद्रयान-3 की चांद की सतह पर लैंडिंग कराई जाएगी। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। हाल में ही एक एस्ट्रोनॉट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप भी स्पेस की दुनिया को अच्छे से समझ जाएंगे।

यह भी पढ़े – Chandrayaan 3 ने सॉफ्ट लैंडिंग कर रचा इतहास, पीएम मोदी ने भी दी बधाई,

स्पेस में ब्रेड और शहद खाते हुए दिखा एस्ट्रोनॉट

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक एस्ट्रोनॉट स्पेस में उड़ते हुए ब्रेड पर हनी (शहद) लगाकर खा रहा है। स्पेस में दिख रहे शख्स का नाम सुल्तान अलनियादी है। वह लोगों को बता रहे हैं कि स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स ब्रेड में शहद लगाकर कैसे खाते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक एस्ट्रोनॉट शहद की बोतल और एक ब्रेड हाथ में लेकर आता है। इसके बाद वह दोनों को हवा में छोड़ देता है। शहद का बोतल और ब्रेड दोनों हवा में तैरने लगते हैं। फिर वह शहद को जार से निकालता है और उसे ब्रेड पर लगाने लगता है। शहद ब्रेड पर चिपक जाता है।

यह भी पढ़े – अब गाड़ियों में ‘जाति सूचक’ और ‘धार्मिक’ स्टिकर लगाने पर कटेगा चालान, जानिए क्या हैं नए नियम,

एस्ट्रोनॉट ने हवा में खाया शहद और ब्रेड

इसके बाद वह आराम से जाकर शहद और ब्रेड को रख देता है। तब तक के लिए शहद और ब्रेड हवा में ही तैरते रहते हैं। थोड़ी देर बाद एस्ट्रोनॉट ब्रेड और शहद को खाने लगता है। स्पेस में उसे ब्रेड को पकड़ने की जरूरत भी नहीं होती। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए एस्ट्रोनॉट सुल्तान अलनियादी ने लिखा, “क्या आपने कभी सोचा है कि अंतरिक्ष में शहद कैसे बनता है? मेरे पास अभी भी कुछ अमीराती शहद बचा हुआ है, जिसका मैं समय-समय पर मजे लेता रहता हूं। शहद के कई फायदे हैं, खासतौर पर अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए।”

For Feedback - feedback@example.com

Related News

3 thoughts on “Viral Video – स्पेस में ब्रेड और शहद खाते हुए एस्ट्रोनॉट का वीडियो हुआ वायरल,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News