MP Shocking News: मध्यप्रदेश के इस स्थान पर पाया गया शराबी हैंडपंप जिससे निकलती है मदिरा ही मदिरा

By
On:
Follow Us

MP Shocking News: क्या आपने कभी सुना या देखा है कि हैंडपंप से पानी की जगह शराब निकलने लगे? ये सुनकर आपको अजीब जरूर लगा होगा लेकिन मध्य प्रदेश से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई, जो चौंकाने वाली थी। जी हां… एमपी के गुना में पुलिस टीम अवैध शराब (MP Police action Illegal Liqour) को लेकर छापेमारी में जुटी हुई थी। इसी बीच एक हैंडपंप से शराब निकलने का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस टीम ने जब इस हैंडपंप को चलाया तो उसमें पानी की जगह शराब निकलने लगा जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

MP Shocking News

मध्यप्रदेश के इस स्थान पर पाया गया अनोखा हैंडपंप Unique hand pump found at this place of Madhya Pradesh

MP Shocking News

MP Shocking News: मध्यप्रदेश के इस स्थान पर पाया गया शराबी हैंडपंप जिससे निकलती है मदिरा ही मदिरा

MP Shocking News

पुलिस छापेमारी के दौरान हैंडपंप से निकला शराब Liquor came out of hand pump during police raid
हैंडपंप से शराब निकलने का पूरा मामला गुना जिले का है, जहां पुलिस टीम अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी। इसी बीच उनकी नजर एक हैंडपंप पर गई, जिसे चलाकर देखा गया तो उसमें से शराब मिली। जब उस हैंडपंप के पास खुदाई की गई तो नीचे शराब से भरा एक ड्रम था, जिसमें अवैध रूप से शराब जमा की गई थी। फिलहाल पुलिस ने बरामद की गई अवैध शराब को जब्त कर लिया है। इसमें शामिल आरोपियों की तलाश और एक्शन की तैयारी हो रही।

MP Shocking News

हैंडपंप हिलाने पर निकलती है पानी की जगह मदिरा

वीडियो वायरल होते ही कार्रवाई में जुटी पुलिस Police engaged in action as soon as the video went viral
मध्य प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ एक्शन तेज होता जा रहा है। शिवराज सिंह चौहान सरकार के आदेश पर नशे के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। गुना ही नहीं राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में पुलिस अभियान चला रही है। इससे पहले शनिवार की रात भोपाल में अवैध रूप से शराब परोसने वाले हुक्का लाउंज और रेस्तरां पर कार्रवाई की गई थी। ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध हुक्का लाउंज पर पुलिस टीम ने छापेमारी की थी।

MP Shocking News

हैंडपंप हिलाने पर निकलती है पानी की जगह मदिरा

गुना में हैंडपंप से निकली शराब Liquor from hand pump in Guna
पुलिस टीम ने जांच में पाया कि कई जगहों पर अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी और मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं, पुलिस की मौजूदगी में हुक्का उपकरणों को सीज किया गया और उन्हें सील कर दिया गया। शनिवार की रात शहर के कई इलाकों में कार्रवाई चलती रही। 77 होटलों, रेस्तरां और ढाबों पर औचक छापेमारी की गई थी। Read Also: Camel Khata Hai King Cobra : आखिर ऊँट के मुँह में क्यों रखा जाता है कोबरा और अजगर, कारण जान कर हो जाएंगे हैरान  

MP Shocking News

हैंडपंप हिलाने पर निकलती है पानी की जगह मदिरा On shaking the hand pump, alcohol comes out instead of water

MP में नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन Police action against drugs in MP
अवैध रूप से शराब परोसने के आरोप में तीन ढाबा संचालकों पर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह से सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले 19 तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीमों ने करीब 150 गाड़ियों की जांच की, जिनमें से 21 लोगों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।

Leave a Comment