Rashtriye Hindu Sena : अपराधी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग, राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

By
On:
Follow Us

बैतूल- Rashtriye Hindu Sena – नवरात्रि के दौरान एक नाबालिग मासूम बालिका को ट्राफी का लालच देकर उसके साथ दुष्कृत्य करने के मामले में आक्रोशित राष्ट्रीय हिन्दू सेना के पवन मालवीय के नेतृत्व में एसपी को एक ज्ञापन सौंपकर आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है।

आरोपी के घर पर चलाया जाए बुलडोजर

सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि वर्तमान में पूरा देश मातारानी के नवरात्र पर्व मना रहा है। वहीं दूसरी और बैतूल जिले एक शर्मनाक घटना घटित हुई है। नवरात्रि के पहले दिन जिले के सारणी क्षेत्र के शोभापुर कालीमाई टट्टा कॉलोनी में 9 साल की मासूम से दरिंदगी की गई है। चॉकलेट देने के बहाने वार्ड नम्बर 30 काली माई के रहवासी नासिर यूनुस अंसारी ने अपनी हवस का शिकार बनाते हुए मासूम के साथ दरिंदगी की है।

फांसी देने की मांग

यह कि अपराधी के घर पर बुल्डोजर चलाने की कार्यवाही की जाए जिससे दूसरों के लिए यह एक मिशाल हो और भविष्य में इस तरह की घटना से पूर्व अपराधी सिहर जाए और घटना की पुर्नावृत्ति ना कर सकें। यह कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में संचालित किया जाए और अपराधी को शीघ्र फांसी दी जाए। यह कि पीडि़ता के परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा है।

Leave a Comment