3 Kilo Ka Samosa : इस शख्स ने 5 मिनट में 3 किलो का समोसा खा कर किया सबको हैरान, और कमाए हजारों रूपये  

By
On:
Follow Us

3 Kilo Ka Samosaहमारे देश में आज कर युवाओं की पहली पसंद सोशल मीडिया बन चूका है ऐसे में फेमस होने के लिए लोग अलग अलग चैलेंज में उतर जाते हैं और किसी भी हद को पार कर देते हैं। अगर हम बात करें अलग और अनोखी चीज़ें करने कि तो इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमे देखा जा सकता है की एक दूकान पर 3 किलो का समोसा रखा हुआ है और उसे 5 मिनट में पूरा खाने वाले इनाम भी जाएगा ऐसे में एक शख्स आगे आता है और वो चैलेंज एक्सेप्ट कर लेता है और पूरा समोसा जो की 3 किलो का है उसे 5 मिनट में चट कर देता है। और चैलेंज के 11,000 भी जीत जाता है।  

विशालकाय समोसा खाने का चैलेंज 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि लड़के के सामने 3 किलो का एक समोसा लाकर रख दिया जाता है. उसे इसे खत्म करने के लिए 5 मिनट का समय दिया जाता है. सीटी बजते ही लड़के ने समोसे खाना शुरू कर दिया. कई बार ऐसा लगा कि लड़का इस चैंलेज को नहीं जीत पाएगा. लेकिन अंत में जैसे-तैसे पूरी जान लगाकर लड़का 3 किलो का समोसा खा गया. लड़के को खाता देख दुकानदार का मुंह पूरी तरह से उतर गया.

जीत गया इनाम 

लड़का जैसे-तैसे बड़ी बाइट लेते हुए 3 किलो का समोसा 5 मिनट में खत्म कर देता है. जब बात पैसे देने की आती है तो दुकानदार का मुंह उतर जाता है. उसे पूरा भरोसा था कि लड़का इस चैलेंज को नहीं जीत पाएगा. अंत में उसे 11 हजार रुपये लड़के को देने पड़ते हैं. इस वीडियो को ARE YOU HUNGRY नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस एकाउंट से आए दिन फूड चैलेंज से जुड़े वीडियो अपलोड होते रहते हैं.

Source – Internet 

Leave a Comment