Yamaha MT-15 V2: आक्रामक लुक और दमदार पावर के साथ आया स्ट्रीट का नया शेर, देखे कीमत और फीचर्स, मार्केट में इन दिनों स्पोर्ट्स बाइक की काफी ज्यादा डिमांड है, इसी सेगमेंट में Yamaha ने अपना अच्छा खासा नाम कमाकर रखा है। हाल ही में कुछ दिन पहले अपनी शानदार बाइक MT-15 का नया मॉडल लांच किया था जिसे लोगो द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। आइये जानते है इस बाइक के बारे मे….
ये भी पढ़े- शोरूम मालिक को 1 गाड़ी बेचने पर कितना मिलता है कमीशन? जानिए…
Yamaha MT-15 V2 का देखे स्टाइलिश लुक
इस बाइक में आगे में ट्विन DRLs दिए गए है जो काफी ज्यादा आकर्षक नजर आते है। इसके अलावा इसमें एक स्टेप-अप सीट, साइड-स्लंग अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और एरोहेड-शेप्ड मिरर दिए गए है जो इसके लुक एक मस्कुलर लुक प्रदान करते है।
Yamaha MT-15 V2 का धांसू है इंजन
इस बाइक में 155cc का लिक्विड कूल्ड 4-वाल्व इंजन दिया गया है जो कि 18.1hp की मैक्सिमम पावर और 14.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-speed मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक 56.87 kmpl माइलेज दे सकती है ऐसा कंपनी दावा करती है।
Yamaha MT-15 V2 में मिलते है पैसा वसूल फीचर्स
इस बाइक मे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, SMS & EMAIL अलर्ट, कॉल अलर्ट, फ्यूल इंडिकेटर, लास्ट पार्किंग लोकेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड अलर्ट, स्पीड अलर्ट, रियल टाइम माइलेज जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।
ये भी पढ़े- TVS Raider 125: इस खास फीचर के कारण धड़ल्ले से खरीद रहे लोग, देखे कीमत और फीचर्स
Yamaha MT-15 V2 की जबरदस्त ब्रैकिंग सिस्टम
Yamaha MT-15 V2 मे ABS सिस्टम के साथ आगे की ओर 282 mm डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 220 mm के डिस्क ब्रेक दिए गए है। इसके अलावा इसमें 140mm सुपर वाइड रेडियल टायर दिया गया है जिसे आपकी गाड़ी स्पीड में भी आपको कोई दिक्कत नहीं देगी।
Yamaha MT-15 V2 की कीमत और कलर
इसकी कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत ₹1,68,260 से शुरू हो जाती है। इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन दिए गए है जिसमे डार्क मैट ब्लू, मेटालिक ब्लैक, सियान स्टॉर्म डीएलएक्स, रेसिंग ब्लू डीएलएक्स, आइस फ्लुओ-वर्मिलियन डीएलएक्स, मेटालिक ब्लैक डीएलएक्स जैसे कलर शामिल है।
2 thoughts on “Yamaha MT-15 V2: आक्रामक लुक और दमदार पावर के साथ आया स्ट्रीट का नया शेर, देखे कीमत और फीचर्स”
Comments are closed.