Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Yamaha FZ-S FI V4 – Yamaha लेकर आई अपनी शानदार स्पोर्टी बाइक

By
On:

फीचर्स और कलर ऑप्शन पर अटक जाएंगी निगाहें 

Yamaha FZ-S FI V4भारत की मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा अपनी स्पोर्टी लुक बाइक्स के लिए जानी जाती है। ऐसे में जब आने वाले दिनों को फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है उसे ध्यान में रखते हुए यामाहा ने अपनी कमर कस ली है। कंपनी कई नई बाइक मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है तो वहीं दूसरी ओर पहले से मौजूद प्रोडक्ट्स को भी अपडेट किया जा रहा है। इसी कड़ी में यामाहा ने एफजेड-एस एफआई वी4 (Yamaha FZ-S FI V4) नेकेड रोडस्टर को दो नए कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है। 

नई Yamaha FZ-S FI V4 को अब डार्क मैट ब्लू और मैट ब्लैक पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है. इन दो नए कलर्स वाली नई FZ-S FI V4 की कीमत 1,28,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

ये है स्ट्रेटेजी | Yamaha FZ-S FI V4  

यामाहा का मानना ​​है कि नई कलर स्कीम्स की शुरूआत से त्योहारी सीजन के दौरान FZ-S FI V4 की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी. यामाहा ने कहा, “FZ-S FI V4 में नई कलर स्कीम्स का उद्देश्य ग्राहकों को व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करना और अधिक उत्साही लोगों को FZ की रोमांचक दुनिया में लाना है.”

दमदार इंजन शानदार फीचर्स | Yamaha FZ-S FI V4 

मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 149cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 7,250rpm पर 12.4PS पावर और 5,500rpm पर 13.3Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), रियर डिस्क ब्रेक के साथ फ्रंट में सिंगल चैनल ABS, मल्टी-फंक्शनल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट, टायर हगिंग रियर मडगार्ड, लोअर इंजन गार्ड और ब्लूटूथ इनेबल्ड Y-कनेक्ट ऐप जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Source – Internet   
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News