Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Yamaha की इन गाड़ियों पर मिल रहा धसू दिवाली ऑफर, जानिए पूरी डिटेल्स,

By
On:

Yamaha की इन गाड़ियों पर मिल रहा धसू दिवाली ऑफर, जानिए पूरी डिटेल्स,

Yamaha Bikes Diwali Offer – यामाहा ने इस दिवाली अपनी कम्यूटर मोटरसाइकिलों और स्कूटरों पर विशेष ऑफर की घोषणा की है। कंपनी की ओर से ये स्पेशल छूट Yamaha FZ-X, FZS V3 और FZS V4 मोटरसाइकिल रेंज के साथ-साथ Yamaha Fascino और Ray-ZR 125 cc स्कूटर पर दी जा रही है। इसके साथ ही चुनिंदा मॉडलों पर इंस्टेंट कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। आइए, जान लेते हैं कि मॉडलों पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ये भी पढ़े – धनतेरस के दो दिन पहले Hero Xoom 125R से उठा पर्दा, इन स्कूटरो को देगी टक्कर, जानिए कीमत,

इन गाड़ियों पर मिल रही छूट

Yamaha India अपनी FZ-X बाइक पर 5,000 रुपये की छूट दे रही है। इसके अलावा FZS V3 और FZS V4 पर 3,000 का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। Fascino और Ray-ZR 125 स्कूटरों में से प्रत्येक पर 3,000 का कैशबैक भी दिया जा रहा है। कैशबैक के अलावा, कंपनी त्योहारी सीजन के दौरान कम डाउन पेमेंट और आकर्षक फाइनेंस स्कीम की पेशकश कर रही है।

ये भी पढ़े – Kia Carnival facelift MPV की नज़र आई पहली जलक, जानिए भारत में कब होंगी लॉन्च,

MT-15 और YZF-R15 V4 स्कीम से बाहर

ये ऑफर ब्रांड के अधिक प्रीमियम मॉडल जैसे MT-15 और YZF-R15 V4 मोटरसाइकिलों के साथ-साथ Aerox 155 मैक्सी-स्टाइल स्कूटर तक विस्तारित नहीं हैं। नई योजनाओं से जापानी दोपहिया वाहन निर्माता को प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले अपनी कम्यूटर रेंज में बढ़ोतरी हासिल करने में मदद मिलेगी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News