15 हजार जमा कर अपने नाम करे Yamaha Aerox 155 का ये धाकड़ मॉडल, जानिए पूरी डिटेल्स,

By
On:
Follow Us

15 हजार जमा कर अपने नाम करे Yamaha Aerox 155 का ये धाकड़ मॉडल, जानिए पूरी डिटेल्स,

Yamaha Aerox 155 motoGP Edition – यामाहा के कई वेरिएंट इन दिनों लोगों के दिल और दिमाग पर राज कर रहे हैं जिन्हें लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। अगर आप स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी, जिसकी खरीदारी बहुत ही सस्ते में कर सकते हैं। यामाहा Aerox 155 motoGP Edition गर्दा मचा रहा है, जिसका 155 cc इंजन वाला प्रीमियम मैक्सी स्कूटर है। इस स्कूटर को प्रीमियम डिजाइन और इंजन पावर के लिए पसंद किया जाता जाता है।

ये भी पढ़े – iPhone 15 Discount Offer – 12000 रुपये की बम्पर छुट पर आज ही खरीदे न्यू iPhone 15,

इस स्कूटर को प्रीमियम डिजाइन और पावर के लिए पसंद किया जाता है, जिसे आप बहुत ही कम कीमत में खरीदकर घर ला सकते हैं। इस स्कूटर के तमाम फीचर्स ऐसे हैं जो हर किसी के चेहरे पर गर्दा माच रहे हैं, जिसकी खरीदारी में देरी की तो मौका चूक जाएंगे। इसे आप फाइनेंस प्लान पर खरीदकर घर ला सकते हैं जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है।

यामाहा एयरोक्स का शोरूम प्राइस

नए साल पर यामाहा का एयरोक्स 155 मोटोजीपी एडिशन इस स्कूटर का टॉप वेरिएंट है, जिसे कंपनी ने 1,48,300 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में पेश किया गया है। ये कीमत ऑन रोड होने के के बाद 1,71,348 रुपये हो जाती है। एयरोक्स के मोटोजीपी एडिशन को आप कैश पेमेंट से खरीदना पसंद करते हैं। इसके लिए आपके पास 1.71 लाख रुपये जेब में होने बहुत ही आवश्यक हैं। इसे आप फाइनेंस प्लान से 15 रुपये की डाउन पेमेंट के जरिए खरीदकर घर ला सकते हैं जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह हैं। बैंक की ओर से यामाहा एयरोक्स 155 मोटोजीपी एडिशन के लिए 1,56,348 रुपये का लोन अमाउंट जारी किया जा सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 फीसदी वार्षिक दर के हिसाब से ब्याज भरना होगा।

ये भी पढ़िए – Petrol Diesel Price – आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में दिखी हलचल, जानिए आपके शहर में क्या है पेट्रोल डीजल के रेट?

हर महीने देनी होगी इतने रुपये की किस्त

यामाहा के स्कूटर के लिए लोन अप्रूव होने के बाद आपको डाउन पेमेंट के तौर पर 15 हजार रुपये जमा करने की जरूरत होगी। इसके बाद आपको बैंक द्वारा तय की गई अवधि तीन साल यानी 36 महीने तक 5023 रुपये की किस्त जमा करने की जरूरत होगी। आपने तनिक भी बाइक की खरीदारी करने का मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा, क्योंकि ऐसे ऑपर बार-बार नहीं आते हैं।