हिंदू धर्म में शादी विवाह को लेकर कई सारी प्रथाएं होती है और सभी प्रथाओं को बड़े ही नियम धर्म के साथ निभाया जाता है. शादी विवाह एक ऐसा संबंध है जिसे बड़े सोच समझकर जोड़ा जाता है क्योंकि शादी विवाह को लेकर थोड़ा सा भी लापरवाही जिंदगी तबाह कर देती है.
यहां बेटी के जवान होने पर पिता उससे रचा लेता है शादी,पिता की पत्नी बनती है सगी बेटी,अजीब यहां की प्रथा
Also Read:Betul News – कोई नहीं है शहर का माई-बाप जहां जगह मिल रही वहीं पैर पसार रहा अतिक्रमण
देश दुनिया में अलग-अलग लोग रहते हैं और सबकी अपनी प्रथाएं होती है. लोग अपनी प्रथाओं को बड़े ही सलीके से निभाते हैं और सभी प्रथाओं को निभाने के लिए लोग अलग-अलग तरह के नियम धर्म बनाए हुए हैं.
यहां बेटी के जवान होने पर पिता उससे रचा लेता है शादी,पिता की पत्नी बनती है सगी बेटी,अजीब यहां की प्रथा
बांग्लादेश की मंडी जनजाति में जैसे ही बेटी बड़ी होती है उसकी शादी पिता से हो जाती है. बतादे की मंडी जनजाति में अजीबोगरीब नियम निभाए जाते हैं जिसे जानकर लोग काफी हैरान होते हैं क्योंकि मंडी जनजाति का यह नियम सालों से चला रहा है.
आपको बता दें कि जब मंडी जनजाति में किसी महिला की पति की मृत्यु हो जाती है तो उस महिला की दूसरी शादी करा दी जाती है और अगर महिला की कोई छोटी बेटी होती है तो जब बेटी जवान होती है तो बेटी की शादी महिला के पति से कराई जाती है.
वहां के लोगों का मानना है कि ऐसा लड़की के हक में फैसला दिया जाता है ताकि लड़का मां और बेटी दोनों का ख्याल रख सके. आपको बता दें कि या नहीं हम लोगों के लिए काफी परेशानी बनती जा रही है और लोगों को इस नियम से अब काफी ज्यादा दिक्कत होने लगी है.