सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) भारत में अचानक डाउन हो गया है, जिससे लाखों लोग परेशान हैं। डाउनडिटेक्टर पर शाम से ही हजारों यूज़र्स लगातार शिकायत कर रहे हैं कि X ऐप खुल नहीं रहा, पोस्ट रिफ्रेश नहीं हो रहे और वेबसाइट x.com भी लोड नहीं हो रही। Android और iOS दोनों पर यह दिक्कत देखी जा रही है। सिर्फ भारत ही नहीं, अमेरिका समेत कई देशों में भी लोग X तक पहुंच नहीं पा रहे हैं।
यूज़र्स की शिकायतें बढ़ीं – 5:30 बजे से नहीं चल रहा ऐप
मंगलवार शाम लगभग 5:30 बजे के बाद देशभर में बड़ी संख्या में यूज़र्स ने शिकायत की कि X काम करना बंद कर चुका है। कई लोगों ने बताया कि न तो टाइमलाइन खुल रही है और न ही पोस्ट दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोगों के अनुसार ऐप बार-बार क्रैश भी हो रहा है।
43% यूज़र्स को पोस्ट देखने में दिक्कत – DownDetector रिपोर्ट
DownDetector के अनुसार विश्वभर में X यूज़र्स तीन तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं—
- 43% यूज़र्स को पोस्ट देखने में दिक्कत
- 23% को वेबसाइट चलाने में दिक्कत
- करीब 24% को वेब कनेक्शन एरर दिखाई दे रहा है
यानि, सबसे बड़ी समस्या टाइमलाइन और पोस्ट लोडिंग की है, जिससे उपयोगकर्ताओं में काफी नाराज़गी दिखाई दे रही है।
भारत ही नहीं, अमेरिका में भी सर्वर की बड़ी समस्या
रिपोर्ट्स के अनुसार X की यह समस्या सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। अमेरिका में भी लाखों यूज़र्स प्लेटफॉर्म तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह बड़ी सर्वर आउटेज है, लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
सोशल मीडिया पर #XDown और #TwitterDown जैसे हैशटैग भी ट्रेंड होते दिखे।
एलन मस्क ने 2022 में खरीदा था Twitter – जानिए इतिहास
एलन मस्क ने 27 अक्टूबर 2022 को Twitter (अब X) को लगभग $44 बिलियन यानी करीब ₹3.84 लाख करोड़ में खरीदा था। खरीदते ही मस्क ने CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल, लीगल हेड विजया गड्डे सहित कई टॉप अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
इसके बाद 5 जून 2023 को लिंडा याकारिनो को X का नया CEO बनाया गया, जो पहले NBC Universal में ग्लोबल एडवरटाइजिंग और पार्टनरशिप की चेयरमैन थीं।





