Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

न्यूजीलैंड को मिला ‘दिग्गज’ कोच! रॉब वाल्टर के नेतृत्व में क्या चमकेगी कीवी टीम की किस्मत?

By
On:

साउथ अफ्रीका को व्हाइट-बॉल क्रिकेट में एक नए मुकाम तक पहुंचाने वाले दिग्गज ने अब न्यूजीलैंड क्रिकेट को कोचिंग देने का फैसला किया है. उन्हें न्यूजीलैंड टीम के तीनों फार्मेट का हेड कोच बनाया गया है. वो अगले तीन सालों तक किवी टीम के खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे. इससे पहले उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका को नई ऊंचाई तक लेने जाने में अहम भूमिका निभाई थी. इन्हीं की कोचिंग में साउथ अफ्रीका ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था. इसके अलावा इस दिग्गज कोच रॉब वाल्टर का एक चेला IPL में भी खेलता है. जिसे इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन अब रॉब वाल्टर ने साउथ अफ्रीकी टीम से नाता तोड़ लिया है.

तीन सालों तक देंगे कोचिंग

साउथ अफ्रीकी टीम से अलग होने के बाद अब रॉब वाल्टर अगले तीन सालों तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को कोचिंग देंगे. उन्हें तीनों फॉर्मेट का हेड कोच बनाया गया है. उनकी कोचिंग में न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27, 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप और 2026 और 2028 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी. इसके अलावा 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक में भी न्यूजीलैंड की टीम हिस्सा लेगी. वाल्टर जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे से पहले टीम से जुड़ जाएंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ स्कॉट वीनिंक ने कहा कि हम रॉब का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं. वो अगले तीन सालों तक टीम को कोचिंग देंगे.

साउथ अफ्रीका को क्रिकेट की नई ऊंचाई तक पहुंचाया

वाल्टर ने अपनी कोचिंग के दौरान साउथ अफ्रीका को व्हाइट बॉल में एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया है. उनकी कोचिंग में टीम 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी. इसके अलावा पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां टीम इंडिया ने उसे हराकर खिताब जीता था. इसके अलावा साउथ अफ्रीकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल तक पहुंची थी. वाल्टर की कोचिंग में साउथ अफ्रीकी टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला था.

उनकी कोचिंग में कई क्रिकेटरों के खेल में निखार आया है. इसमें सबसे बड़ा नाम हेनरिक क्लासेन का है. IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले क्लासेन ने इस सीजन में शानदार शतक भी लगाया था. उनको इस मेगा नीलामी में हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News