Vivo X100 Series: iPhone 15 Pro को टक्कर देने आ गया है यह स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स
Vivo X100 Series: अगर आप एक Vivo यूजर हैं तो आपको Vivo का नया हैंडसेट X100 Series खरीदने को मिल सकता है। कंपनी जल्द ही मार्केट में अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। इस हैंडसेट में आपको जबरदस्त फीचर और शानदार कैमरा दिया गया है। इस फोन को लेकर कई नई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें फोटोग्राफी सेट्रिक फोक्स्ड मिल सकता है।
वहीं टिपस्टर पांडा इज़ बाल्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर इस सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा भी किया है। वहीं एक नए लीक में इस सीरीज के कैमरा और बैटरी का पता चला है। लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हैंडसेट को 6 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता हैं।
वही हाल ही एक लीक से पता चलता है कि X100 के सीरीज में डाइमेंशन 9300 द्वारा संचालित का प्रोसेसर होने की उम्मीद है। इसका परफॉर्मेंस और कैमरा Apple iPhone 15 Pro जैसा ही हो सकता हैं।
और ये भी पढ़े: रविवार 22 अक्टूबर की सुबह करें Live Mahakal Darshan, देखें सीधा प्रसारण
Vivo X100 Features:
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Vivo X100 और Pro की कुछ नई जानकारियां लीक हुई है। जिसके अनुसार, X100 में Sony IMX920 का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। एक 50MP का, एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड और एक 48MP का पेरिस्कोपिक कैमरा होगा। पावर के लिए 5,100mAh की बैटरी होगी जो 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.जबकि X100 Pro में Sony IMX989 का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसमें आपको 5,000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती हैं।
और ये भी पढ़े: MPPSC Bharti – माइनिंग विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर
Vivo X100 Pro Camera:
वहीं Vivo X100 Pro में Sony IMX989 का 50MP कैमरा शामिल मिलता है। इसके अलावा, इसमें एक 48MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, एक 12MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का पेरिस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा साथ उपलब्ध होगा। पावर डिवाइस के लिए 5,400mAh की बैटरी साथ होगी। जिसमें 100W का वायर्ड और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट साथ मिल सकता हैं।
और ये भी पढ़े: Bandar Ka Viral Video – बंदर ने मांगी रिश्वत, फल लेकर ही छोड़ा फोन, वीडियो हुआ वायरल,
अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल दोनों मॉडल्स के अलावा इसका प्लस मॉडल भी आया था। लेकिन साथ ही ये अफवाह भी है कि कंपनी इस सीरीज के तीसरे मॉडल को साल 2024 के शुरुआती में पेश किया जा सकता है। इस फोन को खरीदने के लिए आपको तब तक अपने पुराने फोन को और घिसना होगा।