Bajaj Pulsar N 160 – लड़कों की पहली पसंद बनी ये बाइक, मिलेंगे शानदार फीचर्स   

Bajaj Pulsar N 160बजाज आज के समय में ऐसी टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जिसकी बाइक जोरो शोरों से बिकती हैं। जहाँ हर लड़के की जुबान पर बजाज की एक ही स्पोर्ट्स बाइक का नाम रहता है और वो है पल्सर ऐसे  कंपनी भी अपने ग्राहकों का ख्याल रखती है साथ ही युवाओं को मद्देनजर रखते हुए पल्सर के नए नए मॉडल्स और एडिशन लॉन्च किए जाते हैं |

जहाँ बजाज पल्सर स्पोर्टी लुक के साथ साथ एक दमदार बाइक है तो वहीं इसके अलग अलग मॉडल भी मार्केटमें जम कर धूम मचा रहे हैं और ये बाइक लड़कों की पहली पसंद बनी हुई है  |  अगर हम बात  करें  Bajaj Pulsar N160 की तो इसकी डिज़ाइन  Pulsar N250 जैसी ही है।  बाइक में पहली बार डुअल-चैनल ABS वेरिएंट सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक शेड में पेश किया गया है.

मिलेगा दमदार इंजन | Bajaj Pulsar N 160 

बात यह है कि ज्यादा किफायती सिंगल-चैनल ABS मॉडल कुल तीन कलर कैरेबियन ब्लू, रेसिंग रेड और ब्रुकलिन ब्लैक में उपलब्ध होगा. पल्सर N160 में 164.82cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. यह इंजन 15.7 bhp की पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है

शानदार डिज़ाइन 

नई बजाज पल्सर के नए लुक और डिज़ाइन की बात की जाये तो डिजाइन के मामले में यह पूरी तरह से Pulsar N250 जैसी ही दिखती है. मोटरसाइकिल में ट्विन एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन की सेफ्टी के लिए अंडरबेली काउल, स्टब्बी एग्जॉस्ट, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और एक एलईडी टेल लैंप है. कलर ऑप्शन की बात करें तो सेगमेंट का पहला डुअल-चैनल ABS वेरिएंट सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक शेड में पेश किया गया है.

इतनी है कीमत | Bajaj Pulsar N 160 

नई बजाज Pulsar N160 की कीमत और कब हुई लांच बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में नई पल्सर एन160 लॉन्च कर दी है. यह 160cc नेकेड स्ट्रीट-फाइटर क्वार्टर-लीटर पल्सर मोटरसाइकिलों के साथ अपने प्लेटफॉर्म और फीचर्स को शेयर करती है. ऑल-न्यू बजाज पल्सर N160 को भारत में सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट के लिए 1.22 लाख रुपये और डुअल-चैनल ABS वैरिएंट के लिए 1.27 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment