spot_img
HometrendingViral Video - रिकार्डेड वॉइस सुन भड़क गईं दादी, बोलीं तू क्यों...

Viral Video – रिकार्डेड वॉइस सुन भड़क गईं दादी, बोलीं तू क्यों कूदे है बीच में, देखें मजेदार वीडियो   

Viral Videoआज के समय की तकनीक पुराने समय के लोगों के लिए थोड़ी मुश्किल है जहाँ आज के समय में बुजुर्गों को अक्सर टेक्नोलॉजी के साथ ताल मेल बैठने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो वहीं कई बार बुजुर्ग टेक्नोलॉजी की ही क्लास लगा देते हैं | जी हाँ इन दिनों सोशल मीडिया पर इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक दादी फ़ोन पर कंप्यूटर जनरेटेड वॉइस सुन कर गुस्सा हो जाती हैं और उसे खरी खोटी सुनाने लगती हैं |  

 वायरल हुआ वीडियो में हुआ ऐसा | Viral Video 

30 सेकंड के इस वीडियो में दादी हरियाणवी में फोन पर बात करती नजर आ रही हैं. दरअसल, कोई फोन मिलाकर दादी को दे देता है. लेकिन सामने वाला फोन नहीं उठाता. तभी कंप्यूटर जनरेटेड आवाज में महिला बोलती है- आप जिस व्यक्ति को कॉल कर रहे हैं वह उत्तर नहीं दे रहे हैं…

इतने में दादी को गुस्सा आ जाता है और वह बोल पड़ती है कि तू क्यों दे रही है फिर उत्तर… तेरे को क्या मतलब है जब हम फोन कर रहे हैं… भाई तो पे कै असर पढ़ रहो है ये बता… तू क्यों कूदे है बीच में…रिकॉर्ड आवाज को सुनकर ही दादी तुरंत महिला पर बरस पड़ती हैं और खरी खोटी सुनाने लगती हैं |

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Viral Video 

इस वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस राहुल प्रकाश (@rahulprakashIPS) ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा- ChatBot भाई, संभलकर आइयो India में, अम्मा तुमको भी ना छोड़ने वाली हैं. इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज और लगभग 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है |

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular