Viral Breakup Story – वायरल गर्ल वंशिका का हुआ पैचअप, इस वादे से हुए दोनों एक  

By
Last updated:
Follow Us

Viral Breakup Storyइन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो  जम कर वायरल हो रहा था जिसमे एक लड़की अपनी ब्रेकअप स्टोरी सुना रही है। जिसके बाद फिर लड़के की कॉल वायरल हुई और अब इस तीसरी कॉल वायरल हो रही है जिसमे वायरल गर्ल वंशिका और आकाश दोनों ने ही फ़ोन पर बात कर ली है। वंशिका ने खुद आकाश को फोन करके बात की और कहा कि वह उसे मिस कर रही है. इसके बाद दोनों ने मिलने का प्लान बनाया है.

दरअसल, हाल ही में वंशिका(Vanshika) नाम की एक लड़की अपनी एक दोस्त को फोन करके अपने ब्रेक अप की दुखभरी कहानी सुना रही थी और वह कहानी जमकर वायरल हो गई. इसके बाद वंशिका के आरोपों का जवाब खुद उसके बॉयफ्रेंड आकाश ने दिया था. दोनों का वीडियो जमकर वायरल हुआ और हालत यह हो गई कि लोग अब उसकी की चर्चा कर रहे हैं. 

दोनों ने लगाए थे आरोप(Viral Breakup Story

मजे की बात यह है कि दोनों ने एक दूसरे पर एक ही अंदाज में आरोप लगाए थे. सोशल मीडिया पर यह कहानी जमकर वायरल हुई है. आकाश ने अपनी कॉल में बताया था कि अगर इस लड़की के पीछे लड़कों की लाइन लगी थी तो करीना कपूर बनके सबको रिजेक्ट करने की क्या जरूरत थी. कोई अगर दो महीने की रिलेशनशिप के लिए शादी वाली तैयारी करेगा तो मैं क्या करूं.

आखिरकार हो गया पैचअप(Viral Breakup Story)   

फिलहाल अब इस कहानी का तीसरा वीडियो सामने आ चुका है. खुद वंशिका ने आकाश(Vanshika Akash) को कॉल करके कहा कि उसने नंबर डिलीट क्यों किया. इसके बाद उन दोनों ने कहा कि उनके दोस्तों की चुगली की वजह से ऐसा हुआ है और वे दोनों वायरल भी उन्हीं की वजह से हुए हैं. वंशिका ने कहा कि वह उसे मिस कर रही है. अंत में उन दोनों ने मिलने का प्लान बनाया.तीनो वीडियो की नहीं पुष्टि बता दें कि यह तीसरा वीडियो तब सामने आया है जब आकाश ने वंशिका को उसी अंदाज में जवाब दिया था. उन दोनों वीडियो के जमकर वायरल होने के बाद यह तीसरा वीडियो सामने आया है. इसमें दोनों एक दूसरे से बात कर रहे हैं.  हालांकि इन तीनों वीडियोज की कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ये जमकर वायरल हो रहे हैं.

Source – Internet 

Leave a Comment