एक दिन पहले ही 1 हजार से अधिक भक्त कथा स्थल पर पहुंचे
बैतूल – Pandit Pradeep Mishra Katha Betul – प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा आज शाम बैतूल पहुंच जाएंगे। दोपहर लगभग 1 बजे पं. मिश्रा सीहोर से रवाना हो चुके हैं। माँ ताप्ती शिवमहापुराण कथा के आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मंच और बैठक व्यवस्था भी तैयार हो गई है। कल 12 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में शिवधाम कथा स्थल पर माँ ताप्ती शिवमहापुराण कथा दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक प्रतिदिन की जाएगी। इस आयोजन को लेकर माँ ताप्ती शिवपुराण समिति पिछले लंबे समय से आयोजन की तैयारियां कर रही थी।

बाहर से शिवभक्तों का आना हुआ शुरू(Pandit Pradeep Mishra Katha Betul)
पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा को लेकर शिवभक्तों का बैतूल पहुंचना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि देश के कई क्षेत्रों से शिवभक्त माँ ताप्ती शिवमहापुराण कथा सुनने के लिए बैतूल आ रहे हैं। उनके रूकने, खाने-पीने की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। कथा शुरू होने के एक दिन पहले ही एक हजार से अधिक शिवभक्त कथा स्थल पर पहुंच चुके हैं और उन्होंने अपना स्थान भी सुरक्षित कर लिया है। आज से ही भोजन शाला में भण्डारा भी शुरू हो गया है जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की है। भोजन शाला की व्यवस्था समाजसेवियों संभाल रहे हैं और जनसहयोग से यह कार्य हो रहा है।

एलईडी और साऊंड सिस्टम भी लगे(Pandit Pradeep Mishra Katha Betul)
माँ ताप्ती शिवपुराण समिति के सहसंयोजक अमरसिंह आशु किलेदार ने बताया कि कथा स्थल पर डोम लग गया है। इसके अलावा शिवभक्तों के बैठने के लिए पंडाल भी लगाया गया है। माँ ताप्ती शिवमहापुराण कथा का भक्तगण लाभ उठा सके इसको लेकर कथा स्थल पर कई एलईडी भी लगाई गई हैं। साथ ही साऊंड सिस्टम भी लगाया गया है। डोम जो लगाया गया है वह वाटर प्रूफ है।
