HometrendingAudi में सब्जी बेचते इस किसान का वीडियो हुआ वायरल, देख दंग...

Audi में सब्जी बेचते इस किसान का वीडियो हुआ वायरल, देख दंग रह गए लोग,

Audi में सब्जी बेचते इस किसान का वीडियो हुआ वायरल, देख दंग रह गए लोग,

Farmer Drives Audi A4 Video: केरल के एक किसान का ऑडी ए4 (Audi A4) लग्जरी सेडान चलाकर बाजार में सब्जियां बेचने का वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा है. यह क्लिप इंस्टाग्राम पर सुजीत एसपी की तरफ से शेयर किया गया है, जो इंटरनेट पर ‘वैरायटी फार्मर’ के नाम से मशहूर हैं.

ये भी पढ़े – Gold Silver Price Today – जानिए 11 नवंबर 2023 के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के ताज़ा भाव,

सुजीत ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जब ऑडी ने जाकर पालक बेचा.’ वीडियो में उसे पालक की कटाई करते हुए और फिर उसे एक ऑटोरिक्शा में डालते हुए दिखाया गया. इसके बाद वह अपनी ऑडी ए4 से सब्जी बेचने बाजार जाता है. वह जल्दी से जमीन पर एक कपड़ा बिछाता है फिर पालक बेचना शुरू कर देता है और देखते ही देखते उसकी सारी पालक बिक जाती है.

लोगों को पसंद आया किसान का अंदाज

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वह अपनी सारी सब्जी बेच देता है तो वह अपनी लक्जरी सेडान की ओर बढ़ता है और कार खोलता है. अपनी लुंगी को अपने शॉर्ट्स के चारों ओर लपेटता है और फिर कार में बैठता है और चला जाता है. किसान का ये स्टाइल देखकर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. लोगों ने कई बेहतरीन कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं चाहती हूं भारत के सभी किसान इसी तरह लग्जरी कार में आएं. ताजी सब्जियां उगाएं और बेचें. रिस्पेक्ट.

RELATED ARTICLES

Most Popular